राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुरः CAA के खिलाफ निकाली जा रही रैली में प्रदर्शनकारियों ने काटा बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

उदयपुर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से विरोध रैली निकाली गई. लेकिन, ये रैली लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई. इस रैली के दौरान पुलिस को दो बार लाठीचार्ज कर दंगाइयों को खदेड़ना पड़ा. साथ ही पूरे शहर में जाम की स्थति भी बन गई है.

उदयपुर की खबर, Citizenship amendment law
उदयपुर में रैली के दौरान दूसरी बार हुआ लाठीचार्ज

By

Published : Jan 29, 2020, 5:52 PM IST

उदयपुर. नागरिक संशोधन कानून को वापस लेने की मांग को लेकर उदयपुर में बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से विरोध रैली निकालकर शहर बंद का आह्वान किया गया था. लेकिन, बुधवार को क्रांति मोर्चा की रैली शहरवासियों के लिए परेशानी का कारण बन गई.

CAA और NRC को लेकर क्रांति मोर्चा के पदाधिकारियों की ओर से शहर भर में विरोध रैली निकाली जा रही थी. लेकिन, जैसे ही प्रदर्शनकारियों की यह रैली उदयपुर के कलेक्ट्रेट पहुंची. यहां पर प्रदर्शनकारियों ने हुड़दंग शुरू कर दिया. जिसके बाद उदयपुर पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से खदेड़ा गया.

उदयपुर में रैली के दौरान दूसरी बार हुआ लाठीचार्ज

बता दें कि इससे पहले भी बहुजन क्रांति मोर्चा की रैली को अश्वनी बाजार में हुड़दंग करने पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज कर खदेड़ा गया था. वहीं इस दौरान वाहन चालकों को खासा परेशान होना पड़ा. क्रांति मोर्चा की रैली के चलते शहर के कई स्थानों पर लंबा जाम लग गया.

पढ़ें- CAA विरोधी रैली : उदयपुर में पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा

बता दें कि बहुजन क्रांति मोर्चा बुधवार को देशभर के 31 राज्यों के 400 से अधिक जिले में बंद का आह्वान कर विरोध रैली निकालने वाला था. लेकिन, उदयपुर में क्रांति मोर्चा की रैली हुड़दंग और परेशानी का कारण बनती दिखाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details