राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: देर रात हुई बारिश से बदला मौसम का मिजाज, तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट - Seasonal diseases

उदयपुर में गुरुवार रात हुई झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया. तापमान में भी 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. बेमौसम बारिश किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. किसानों की पकी-पकाई फसल बारिश से खराब हो रही है. वहीं बेमौसम बारिश से संक्रमण का भी तेजी से फैलने का डर बन गया है.

Late night rain, बारिश से बदला मौसम का मिजाज, Changed weather patterns due to rain, बेमौसम बारिश, Unseasonal rain, मौसमी बीमारियों, Seasonal diseases
उदयपुर में देर रात हुई बारिश से बदला मौसम का मिजाज

By

Published : Mar 27, 2020, 11:26 AM IST

उदयपुर: लेक सिटी उदयपुर में गुरुवार रात एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. उदयपुर में गुरुवार रात आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल दिया जो कुछ ही देर में तेज बारिश में तब्दील हो गए यह बारिश देर रात तक जारी रही जिसके चलते उदयपुर के तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी देखने को मिली मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले कुछ दिन उदयपुर और आसपास के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है.

उदयपुर में देर रात हुई बारिश से बदला मौसम का मिजाज

लेक सिटी उदयपुर में मौसम परिवर्तन का दौर जारी है गुरुवार रात उदयपुर के आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल दिया और कुछ ही देर में तेज बारिश शुरू हो गई जो देर रात तक जारी रही. जिसके चलते उदयपुर के बाशिंदों को एक बार फिर सर्दी का एहसास हो गया.

पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में लगातार मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिल रहा था कभी तेज धूप तो कभी बादलों की आवाजाही ने शहर वासियों को परेशान कर रखा था वहीं गुरुवार देर रात एक बार फिर मूसलाधार बारिश ने शहरवासियों की परेशानी बढ़ा दी है.

पढ़ें:उदयपुर में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश ने फिर कराया सर्दी का एहसास

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले कुछ दिनों तक उदयपुर समेत आसपास के कई जिलों में बारिश होने की संभावना बरकरार है. ये बेमौसम बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन कर आई है. किसानों की पकी-पकाई फसल इस बारिश से खराब हो रही है. ऐसे में एक तरफ कोरोना का कहर तो दूसरी तरफ बेमौसम बारिश दोनों किसानों के लिए मुसीबत बन कर आए है.

वहीं, सर्दी और बेमौसम बारिश में संक्रमण काफी तेजी से फैलते हैं. ऐसे में मौसमी बीमारियों का भी खतरा बढ़ जाता है. प्रदेश पहले से कोरोना वायरस का संक्रमण झेल रहा है, इस स्थिति में अस्पतालों में परेशानियां बढ़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details