राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नव संकल्प शिविर: आज का दिन अहम, राहुल को लेकर हो सकती है बड़ी घोषणा! - Udaipur Latest News

कांग्रेस बदलाव अपनाने को तैयार है. बीते 2 दिन तक जो चिंतन मनन हुआ उसका निचोड़ फिलहाल यही निकलकर सामने आ रहा है. आज अंतिम दिन (Last Day Of Nav Sankalp Shivir) है और संभावना जताई जा रही है कि राहुल गांधी को लेकर कोई बड़ी घोषणा हो सकती है. सूत्रों की मानें तो पार्टी में अध्यक्ष पद पर काबिज होने के लिए वो सहमति दे सकते हैं.

last day of congress nav sankal shivir
नव संकल्प शिविर का अंतिम दिन

By

Published : May 15, 2022, 8:11 AM IST

Updated : May 15, 2022, 9:15 AM IST

उदयपुर.कांग्रेस नए बदलाव के साथ सियासी जमीन पर खुद को परखने को तैयार है. पार्टी के मंथन का अब तक का नतीजा यही निकाला जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra on Congress Shivir) ने ईटीवी से बातचीत में इसकी ओर इशारा भी किया. बोले सबके सुझावों को सुनकर देशहित में फैसला लिया जाएगा. आज सबके सामने पार्टी की नीति और नियत स्पष्ट हो जाएगी. राहुल गांधी को लेकर पूछे गए सवाल को डोटासरा टाल गए, लेकिन अंदरखाने से छन के आ रही खबरों की मानें तो राहुल गांधी अब ताजपोशी के लिए तैयार हैं. इस नव संकल्प शिविर के लिए बनाए गए सभी 6 कमेटियों ने अपने सुझाव पार्टी को सौंप दिए हैं,उनमें से जिन सुझावों को पार्टी लागू करेगी,उन सुझावों पर सुबह 11 बजे होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी में प्रस्ताव के तौर पर रखा जाएगा और वर्किंग कमेटी में जिन सुझावों पर चर्चा के बाद मोहर लगेगी.

राहुल अध्यक्ष पद की संभालेंगे कमान!: जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के 430 नेताओं ने 3 दिन उदयपुर में नव संकल्प शिविर में मंथन (Changes In congress) किया है, उसमें एक बात पर लगभग सर्वसम्मति है कि राहुल गांधी अब जल्द से जल्द पार्टी अध्यक्ष (Rahul Gandhi As Congress Chief) की कमान संभालें. इस बात की पूरी संभावना है कि राहुल गांधी आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को संभालने के लिए अपनी सहमति दे देंगे.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से बातचीत

लड़कर थामेंगे बागडोर: खबर ये भी है कि राहुल गांधी चुनाव लड़ कर ही अध्यक्ष बनेंगे. वो पार्टी की कमान फिर से संभालने के लिए आज अपनी सहमति दे देंगे, लेकिन अपनी सहमति के साथ ही राहुल गांधी पार्टी की ओर से आज होने जा रही कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में जिन सुझाव को स्वीकार किया जाएगा उन्हें कांग्रेस पार्टी शक्ति से प्रस्ताव और घोषणा पत्र के तौर पर खुद में समाहित करेगी. पहले सोनिया गांधी और फिर राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को यह संदेश देंगे कि आगे पार्टी को इन्हीं सुझावों पर सख्ती से चलना होगा.

सुझाव बनेंगे प्रस्ताव जिन्हें कांग्रेस करेगी घोषणा पत्र में लागू

  1. संगठन में बूथ और ब्लाक के बीच मंडल के रूप में एक नई इकाई हर 1520 बहुत पर एक मंडल और हर ब्लॉक में 3 से

2.अंदरूनी सर्वे करने के लिए पार्टी का बनेगा खुद का विभाग मिले फीडबैक के आधार पर ही होगा काम

3. संगठन में नेताओं और कार्यकर्ताओं के काम के आकलन के लिए होगी नई विंग गठित

4. पार्टी की हर स्तर पर गठित होने वाली कमेटी में होंगे 50% युवा

5. संगठन में एससी- एसटी ,ओबीसी और माइनॉरिटी के लिए होगा 20 से 50% आरक्षण और इसी आरक्षण के कोटे में महिलाओं के लिए होगा 33% कोटा

6.एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी

7.पार्टी अध्यक्ष को छोड़ संगठन में कोई भी व्यक्ति अब नहीं रह सकेगा 5 साल से ज्यादा अपने पद पर

8. एआईसीसी और पीसीसी के संविधान में होगा बदलाव, पीसीसी का संविधान होगा एआईसीसी से अलग

9. पार्टी निकालेगी जन जागरण यात्राएं

10. नए आंदोलनों की रूपरेखा होगी तैयार जिसके जरिए पार्टी जनता के मुद्दों को उठाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जनता को लेगी साथ

पढे़ं.Nav Sankalp Shivir: पायलट बोले- युवाओं को मिलेगा मौका...एक घंटे बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने दिखाया विक्ट्री साइन

आज अंतिम दिन होगा यह कार्यक्रम

  1. सुबह 11 बजे कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी जिसमें सभी छह कमेटियों की रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के साथ ही तैयार प्रस्ताव और डिक्लेरेशन पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की लगेगी मुहर.

2. दोपहर 1:00 बजे नव चिंतन शिविर में शामिल हुए सभी नेताओं का होगा फोटो सेशन

3.लंच के बाद दोपहर 2:30 बजे सभी डेलीगेट मुख्य बैठक स्थल पर जुटेंगे

4. दोपहर 3:00 बजे पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का होगा भाषण

5. राहुल गांधी के बाद सोनिया गांधी का होगा समापन भाषण

6.स्वागत समिति अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का होगा धन्यवाद भाषण

7. 4:15 बजे नव संकल्प शिविर का होगा समापन

Last Updated : May 15, 2022, 9:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details