उदयपुर.नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन, बड़ी संख्या में प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पहुंचे. बता दें कि चुनाव के लिए भाजपा के लगभग 65 प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे.
इसी के साथ जनता सेना उदयपुर बदलाव दल और कम्युनिस्ट पार्टी के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं. जिससे कलेक्ट्री के बाहर सड़क पर जाम लग गया है. इस दौरान दोनों ही राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. प्रत्याशियों का कहना है कि उदयपुर की जनता समझदार है और पिछले 5 साल के कार्यकाल के आधार पर इस बार अपने प्रत्याशी का चयन करेगी.