उदयपुर.प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर अल्पसंख्यक वर्ग पर कुठाराघात करने का आरोप जड़ते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान ने कहा है कि कांग्रेस की नीतियों के विरोध में भाजपा मोर्चा 16 मार्च को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेगा. सोमवार को उदयपुर प्रवास पर आए खान ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल में जिस तरीके से अल्पसंख्यक वर्ग की कार्ययोजनाओं पर विराम लगा दिया है और मुद्दे से भटकाया जा रहा है, वह अच्छा नहीं है.
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में छात्र सीमा को हटा दिया गया. जबकि अल्पसंख्यक छात्रों को कोचिंग के लिए छात्रवृत्ति देने वाली योजना का सही क्रियान्वयन नहीं होने से इस वर्ग को नुकसान हो रहा है. वहीं, सरकार कोचिंग संस्थानों की सूची बनाकर अल्पसंख्यक छात्रों को दाखिला दिलाने की कार्रवाई करें. इस वर्ग को भी एससी-एसटी वर्ग की सुविधाएं दी जाएं. खान ने कहा कि प्रदेश में उर्दू शिक्षकों की नियुक्तियां नहीं होने से इस विषय को नहीं पढ़ाया जा रहा है. साथ ही केन्द्र की घुमंतू सूची में कलंदर, मिरासी, फकीर जातियां घुमंतू श्रेणी में दर्ज है पर राजस्थान सरकार की सूची में यह दर्ज नहीं है. उन्होंने आरपीएससी में सदस्य बनाने में मुस्लिम समाज की अनदेखी करने की बात भी कही.