राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: राज्य सरकार की ओर से अल्पसंख्यकों के साथ भेद भाव के रवैये को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन - उदयपुर में विशाल धरना प्रदर्शन का

उदयपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान सोमवार को एकदिवसीय प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता की. जिसमें कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से ढाई वर्ष के कार्यकाल में जिस तरीके से अल्पसंख्यक वर्ग की कार्ययोजनाओं पर विराम लगा दिया गया है, वह अच्छा नहीं है.

उदयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, udaipur news
अल्पसंख्यकों के साथ भेद भाव का रवैये को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन का

By

Published : Mar 15, 2021, 9:43 PM IST

उदयपुर.प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर अल्पसंख्यक वर्ग पर कुठाराघात करने का आरोप जड़ते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान ने कहा है कि कांग्रेस की नीतियों के विरोध में भाजपा मोर्चा 16 मार्च को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेगा. सोमवार को उदयपुर प्रवास पर आए खान ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल में जिस तरीके से अल्पसंख्यक वर्ग की कार्ययोजनाओं पर विराम लगा दिया है और मुद्दे से भटकाया जा रहा है, वह अच्छा नहीं है.

अल्पसंख्यकों के साथ भेद भाव का रवैये को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन का

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में छात्र सीमा को हटा दिया गया. जबकि अल्पसंख्यक छात्रों को कोचिंग के लिए छात्रवृत्ति देने वाली योजना का सही क्रियान्वयन नहीं होने से इस वर्ग को नुकसान हो रहा है. वहीं, सरकार कोचिंग संस्थानों की सूची बनाकर अल्पसंख्यक छात्रों को दाखिला दिलाने की कार्रवाई करें. इस वर्ग को भी एससी-एसटी वर्ग की सुविधाएं दी जाएं. खान ने कहा कि प्रदेश में उर्दू शिक्षकों की नियुक्तियां नहीं होने से इस विषय को नहीं पढ़ाया जा रहा है. साथ ही केन्द्र की घुमंतू सूची में कलंदर, मिरासी, फकीर जातियां घुमंतू श्रेणी में दर्ज है पर राजस्थान सरकार की सूची में यह दर्ज नहीं है. उन्होंने आरपीएससी में सदस्य बनाने में मुस्लिम समाज की अनदेखी करने की बात भी कही.

इसी के साथ खान ने कई अन्य योजनाओं में भी अल्पसंख्यक वर्ग के साथ हो रहे भेदभाव की जानकारी देकर बताया कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सरकार की इन भेदभावपूर्ण नीतियों के खिलाफ व्यापक स्तर पर प्रदर्शन करेगा. वहीं, मोर्चा के प्रदेश महामंत्री इकराम क़ुरैशी ने कहां की राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के साथ भेद भाव का रवैया अपना रही है.

पढ़े:राजस्थान में कोरोना की 'मार' तेज, 15 दिनों में 2633 नए मामले आए सामने

इसी को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें संभाग भर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रदेश महामंत्री हमीद खान मेवाती, प्रदेश उपाध्यक्ष फरमान कुरेशी, फरीदुद्दीन शेख, प्रदेश मंत्री अयूब भाई, सिकंदर भाई, मोहम्मद इरशाद जिला अध्यक्ष जाकिर भाई घाटी वाले सहित कई लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details