उदयपुर. देश दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर लेक सिटी उदयपुर इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. दिवाली के पांच दिवसीय पर्व समाप्त होने के बाद भी देसी विदेशी सैलानी का पग फेरा झीलों की नगरी में देखने को मिल रहा है.
उदयपुर शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटक लुत्फ उठाते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि ज्यादातर पर्यटक गुजरात महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से पहुंच रहे हैं. ऐसे में पर्यटन विभाग को भी इस बार रिकॉर्ड पर्यटक आने का अनुमान है. पिछले 2 साल से कोरोना संक्रमण के कारण पर्यटन के क्षेत्र को काफी नुकसान हुआ था, लेकिन अब धीरे-धीरे यह व्यवसाय पटरी पर लौट रहा है.
होटल-रिसोर्ट व्यवसायी खुश
बड़ी तादाद में पर्यटकों के आने से होटल रिसोर्ट व्यवसाय को काफी फायदा हो रहा है. दिवाली के बाद आए वीकेंड पर शनिवार और इतवार को उदयपुर की सहेलियों की बाड़ी, फतेहसागर, दूध तलाई, गुलाब बाग, सिटी पैलेस आदि स्थानों का भ्रमण किया. वहीं गुजरात से आने वाले ज्यादातर पर्यटक उदयपुर भ्रमण के बाद भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने नाथद्वारा भी पहुंच रहे हैं.