राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर टूरिज्म : झीलों की नगरी घूमने पड़ोसी राज्यों से आ रहे पर्यटक..होटल में रूम के लिए दिखाना पड़ रहा वैक्सीन सर्टिफिकेट - udaipur news

उदयपुर को झीलों की नगरी कहा जाता है. दिवाली के पंच पर्व और उसके बाद वीकेंड के कारण उदयपुर में पर्यटन के क्षेत्र में बूम आ गया है. यहां अच्छी तादाद में सैलानी पहुंच रहे हैं. पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं. गुजरात और महाराष्ट्र से यहां अच्छी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं.

उदयपुर टूरिज्म में बहार
उदयपुर टूरिज्म में बहार

By

Published : Nov 8, 2021, 6:36 PM IST

उदयपुर. देश दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर लेक सिटी उदयपुर इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. दिवाली के पांच दिवसीय पर्व समाप्त होने के बाद भी देसी विदेशी सैलानी का पग फेरा झीलों की नगरी में देखने को मिल रहा है.

उदयपुर शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटक लुत्फ उठाते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि ज्यादातर पर्यटक गुजरात महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से पहुंच रहे हैं. ऐसे में पर्यटन विभाग को भी इस बार रिकॉर्ड पर्यटक आने का अनुमान है. पिछले 2 साल से कोरोना संक्रमण के कारण पर्यटन के क्षेत्र को काफी नुकसान हुआ था, लेकिन अब धीरे-धीरे यह व्यवसाय पटरी पर लौट रहा है.

उदयपुर पहुंच रहे पर्यटक

होटल-रिसोर्ट व्यवसायी खुश

बड़ी तादाद में पर्यटकों के आने से होटल रिसोर्ट व्यवसाय को काफी फायदा हो रहा है. दिवाली के बाद आए वीकेंड पर शनिवार और इतवार को उदयपुर की सहेलियों की बाड़ी, फतेहसागर, दूध तलाई, गुलाब बाग, सिटी पैलेस आदि स्थानों का भ्रमण किया. वहीं गुजरात से आने वाले ज्यादातर पर्यटक उदयपुर भ्रमण के बाद भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने नाथद्वारा भी पहुंच रहे हैं.

उदयपुर में गुजरात से आ रहे पर्यटक
महाराष्ट्र से भी बड़ी तादाद में पहुंचे पर्यटक

पढ़ें- पेट्रोल का 'तस्करी रूट' : हरियाणा में 17 रुपए सस्ता...सीमा से सटे बहरोड़ में हो रही तस्करी

कोविड गाइड लाइन की पालना

पर्यटक कोविड गाइड लाइन को लेकर भी सचेत नजर आ रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि कोरोना के कारण लंबे समय तक घरों में कैद रहने के बाद अब वे खुलकर पर्यटन का मजा ले रहे हैं, लेकिन साथ ही कोविड गाइड लाइन का पालन भी कर रहे हैं. होटल में आने वाले पर्यटकों को वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही रूम दिये जा रहे हैं.

किस पर्यटन स्थल पर कितने पर्यटक आए

पर्यटकों का कहना है कि लेक सिटी उदयपुर बहुत खूबसूरत है. यहां की झीलें शानदार हैं और मौसम बेहद खुशनुमां है. यहां का हर पर्यटन स्थल खास है और आकर्षित करता है. पर्यटन विभाग का कहना है कि इस बार पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा पर्यटक आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details