उदयपुर.जिले के पूर्व राजघराने के सदस्य और महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मंगलवार को अपने जन्मदिन के मौके पर एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया. लक्ष्यराज को सुबह से ही देश-दुनिया के कई लोग जन्मदिन की बधाई दे रहे थे. लेकिन लक्ष्यराज ने उदयपुर में सिटी पैलेस में स्थित मानक चौक में देश को हराभरा बनाने के लिए एक अनोखी मिसाल पेश की. उन्होंने अपने जन्मदिन पर स्कूली छात्रों के साथ मिलकर 4035 पौधे एक साथ लगाए और एक नया गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड भी कायम कर लिया.
बता दें कि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ सोशल मीडिया पर खासे लोकप्रिय हैं. वह क्रिकेट और अपनी लग्जरी गाड़ियों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं. लेकिन मंगलवार को जन्मदिन के मौके पर लक्ष्यराज ने सादगी की मिसाल पेश की और सभी के साथ मिल पर्यावरण बचाने का एक संदेश दिया.