उदयपुर.लेक सिटी में हो रही झमाझम बारिश के बाद 24 फीट भराव क्षमता वाली उदय सागर झील भी छलक गई है. लगातार हो रही बारिश के बाद उदय सागर के 2 दरवाजे खोल झील का पानी वल्लभ नगर बांध के लिए छोड़ा जा रहा है. इसे मानसून की मेहरबानी का असर ही कहेंगे कि लेक सिटी उदयपुर की सभी प्रमुख झीलें लबालब होती जा रही हैं.
उदयपुर : लगातार हो रही बारिश के बाद छलकी झीलें...
उदयपुर में लगातार हो रही बारिश के बाद उदय सागर झील भर गई है. जिसके बाद उदय सागर के 2 गेटों को खोल कर पानी वल्लभ नगर बांध के लिए छोड़ा जा रहा है. हालांकि, अब तक फतेह सागर पूरी तरह से नहीं भरा है.
लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों ने उदय सागर बांध के दरवाजों को खोल दिया है. जिसके बाद उदय सागर का पानी वल्लभनगर बांध के लिए जा रहा है. बता दें कि इससे पहले सीसारमा नदी के पानी से उदयपुर की पिछोला झील ओवरफ्लो हुई थी. पिछोला के ओवरफ्लो होने के बाद पानी स्वरूप सागर में आया और स्वरूप सागर ओवरफ्लो होने पर स्वरूप सागर के दो गेट खोल दिए गए.
आयड नदी के माध्यम से स्वरूप सागर का पानी उदय सागर में आ रहा था. ऐसे में जब उदय सागर भी ओवरफ्लो हो गई तो बांध के दरवाजों को खोलने की कवायद शुरू कर दी गई. पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में इंद्रदेव जमकर मेहरबान है. जिसके चलते शहर की सभी प्रमुख झीलों में लगातार पानी की आवक जारी है. हालांकि, अब तक उदयपुर का फतेहसागर पूरी तरह से नहीं भरा है.