राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में सुबह घूमने निकले मजदूर नेता पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

उदयपुर शहर के टीडी थाना क्षेत्र में सोमवार को सुबह घूमने के (Labor leader injured in firing) लिए निकले मजदूर संघ के महामंत्री पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में घायल लालूराम मीणा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Labor leader injured in firing,  police engaged in investigation
मजदूर नेता पर फायरिंग.

By

Published : Sep 19, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 11:36 PM IST

उदयपुर.जिले के टीडी थाना क्षेत्र में सोमवार को मजदूर संघ ( इंटक) के महामंत्री लालू राम मीणा (Labor leader injured in firing) पर टहलने के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने फायरिंग कर दी. महामंत्री लालू राम मीणा ने बताया कि वे रोजाना की तरह सुबह टहलने के लिए निकले थे. इस दौरान रास्ते में जाते समय जावर माता रोड पर झाड़ियों से अचानक फायरिंग हुई.

गनीमत यह रही कि रिवाल्वर से निकलने गोली उनके कान को लगी. इस घटना के बाद घायल अवस्था में लालूराम मीणा को निजी अस्पताल ले जाया गया. वहीं, हिंदुस्तान जिंक जावर माइंस के मजदूरों में इस घटना के बाद आक्रोश व्याप्त हो गया है. इस घटना के बाद मजदूर और अन्य संगठनों के लोगों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. गंभीर घायल अवस्था में लालू राम मीणा को एमबी अस्पताल रेफर किया गया. जहां से उन्हें एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया है. फिलहाल उनका उपचार चल रहा है. टीडी थाना अधिकारी गोपाल कृष्ण परमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि फायरिंग किसने की है, इस संबंध में कोई खुलासा नहीं हो पाया है.

पढ़ेंः Firing in Dholpur : भाजपा मंडल अध्यक्ष पर फायरिंग, हमलावर फरार...

Last Updated : Sep 19, 2022, 11:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details