उदयपुर. विश्व हेरिटेज में शुमार राजसमंद के कुंभलगढ़ दुर्ग में चल रहा तीन दिवसीय पर्यटन महोत्सव कुंभलगढ़ फेस्टिवल (Kumbhalgarh Tourism Festival) आज रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया.
फेस्टिवल के तहत आज देर शाम लोक कलाकार पद्मश्री अनवर खान मांगणियार रंगारंग प्रस्तुति देंगे. इससे पहले आज देश दुनिया से पहुंचे पर्यटकों ने कलाकारों के साथ जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान अलग-अलग प्रस्तुतियों ने पर्यटकों का मन मोह लिया. खास तौर पर शेखावटी का चंग धमाल, वागड़ की गैर, पश्चिमी राजस्थान का मशहूर कालबेलिया नृत्य, बीकानेर की बहरूपिया कला और मेवाड़ का घूमर नृत्य भी देखने को मिला.
कुंभलगढ़ दुर्ग में पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीयकुंभलगढ़ फेस्टिवल के समापन के अवसर पर प्रदेश भर से आए कलाकारों ने प्रस्तुतियां देकर देश दुनिया से पहुंचे सैलानियों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कनाडा के अप्रवासी भारतीय कैटिन ने कहा कि इस फेस्टिवल के जरिये राजस्थान की संस्कृति साकार हो उठी, यह उनकी जिंदगी का सबसे सुनहरा लम्हा था.
पढ़ें-कुंभलगढ़ महोत्सव: कार्यक्रम में राजस्थानी संगीत की बिखरी छटा, गीत-नृत्य पर जमकर झूम उठे सैलानी