राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कुंभलगढ़ फेस्टिवल का समापन : पद्मश्री अनवर खान मांगणियार सुरों से सजाएंगे शाम..तीन दिवसीय समारोह हुआ मुकम्मल

महाराणा प्रताप की जन्मभूमि कुंभलगढ़ में तीन दिवसीय कुंभलगढ़ फेस्टिवल का समापन हो गया. इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों में देश के प्रसिद्ध लोक कलाकार शामिल हुए और प्रस्तुतियां दीं. देर शाम को लोक कलाकार अनवर खान मांगणियार प्रस्तुति देंगे.

Kumbhalgarh festival concludes
कुंभलगढ़ फेस्टिवल का समापन

By

Published : Dec 3, 2021, 6:45 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 10:41 PM IST

उदयपुर. विश्व हेरिटेज में शुमार राजसमंद के कुंभलगढ़ दुर्ग में चल रहा तीन दिवसीय पर्यटन महोत्सव कुंभलगढ़ फेस्टिवल (Kumbhalgarh Tourism Festival) आज रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया.

फेस्टिवल के तहत आज देर शाम लोक कलाकार पद्मश्री अनवर खान मांगणियार रंगारंग प्रस्तुति देंगे. इससे पहले आज देश दुनिया से पहुंचे पर्यटकों ने कलाकारों के साथ जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान अलग-अलग प्रस्तुतियों ने पर्यटकों का मन मोह लिया. खास तौर पर शेखावटी का चंग धमाल, वागड़ की गैर, पश्चिमी राजस्थान का मशहूर कालबेलिया नृत्य, बीकानेर की बहरूपिया कला और मेवाड़ का घूमर नृत्य भी देखने को मिला.

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

कुंभलगढ़ दुर्ग में पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीयकुंभलगढ़ फेस्टिवल के समापन के अवसर पर प्रदेश भर से आए कलाकारों ने प्रस्तुतियां देकर देश दुनिया से पहुंचे सैलानियों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कनाडा के अप्रवासी भारतीय कैटिन ने कहा कि इस फेस्टिवल के जरिये राजस्थान की संस्कृति साकार हो उठी, यह उनकी जिंदगी का सबसे सुनहरा लम्हा था.

पढ़ें-कुंभलगढ़ महोत्सव: कार्यक्रम में राजस्थानी संगीत की बिखरी छटा, गीत-नृत्य पर जमकर झूम उठे सैलानी

पढ़ें- kumbhalgarh festival 2021: तीन दिवसीय कुंभलगढ़ महोत्सव का आगाज, कलाकारों ने बांधा समां...सैलानी भी झूमे

पढ़ें- लोक गायक पद्मश्री अनवर खान के परिवार की खुशी बेठिकाना..उनके इंतजार में परिजन गा रहे 'पधारो म्हारे देस'

समापन समारोह के अवसर पर 3 दिनों में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया. साथ ही म्यूजिकल चेयर और अन्य स्पर्धा भी आयोजित की गई, जिसे देखने के लिए देशभर से सैलानी यहां पहुंचे थे. पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि फेस्टिवल पूरी तरह से सफल रहा है और बड़ी संख्या में सैलानियों ने इसमें शिरकत कर लुफ्त उठाया.

कालबेलिया पर झूमे सैलानी

उन्होंने अपील की कि सभी लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालन करते हुए ऐसे समारोहों का आयोजन करना चाहिए, जिससे कोई खतरा नहीं रहे. वही दो साल बाद फिर से पर्यटन सीजन में फेस्टिवल होने से कलाकार भी काफी खुश नजर आए.

Last Updated : Dec 3, 2021, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details