उदयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच बीजेपी के विधायकों को गुजरात के गांधीनगर में शिफ्ट किया जाना सियासी गलियारों में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि राजसमंद से विधायक और बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री किरण माहेश्वरी अपने उदयपुर निवास पर ही है. इस मौके पर माहेश्वरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी की ओर से किसी भी तरह की बाड़ेबंदी से इंकार किया है.
माहेश्वरी ने कहा कि कुछ विधायक अपने स्तर पर इकट्ठा होकर घूमने के लिए जाए तो उसे बाड़ेबंदी नहीं कहा जा सकता है. यही नहीं माहेश्वरी ने कहा कि अगर बाड़ेबंदी जैसी कोई बात होती तो उनके पास भी पार्टी नेतृत्व से जरूर संदेश आता. इस दौरान माहेश्वरी ने कांग्रेस पार्टी और सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा और इस्तीफा की मांग की.