राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Khachariyawas On Modi Goverment: 'भारत का इतिहास कभी बदला नहीं जा सकता लेकिन आज कुछ लोग अपने हिसाब से इतिहास लिखना चाहते हैं' - Rajasthan Cabinet Minister Pratap Singh Khachariawas

गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मोदी सरकार पर जुबानी हमला (Khachariyawas Target On Modi Goverment) बोला है. मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार सभी राज्य सरकारों से कामकाज का हिसाब मांगती है, लेकिन अपने काम का हिसाब जनता को कभी नहीं देती.

Khachariyawas Target On Modi Goverment
मोदी सरकार पर खाचरियावास ने साधा निशाना

By

Published : Jan 26, 2022, 12:26 PM IST

उदयपुर.कांग्रेस ने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर उनकी नीतियों को लेकर निशाना साधा है. गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Rajasthan Cabinet Minister Pratap Singh Khachariawas) ने मोदी सरकार पर जुबानी तंज कसते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार चुनाव से पहले जनता के बीच में बड़े-बड़े वादें करती हैं. लेकिन अपना रिपोर्ट कार्ड बताने में केंद्र सरकार को गुरेज नजर आता है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति तो इंडिया गेट पर लगाई जाएगी. लेकिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होती जब उनके सामने अमर जवान ज्योति जलती रहती.

खाचरियावास का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार को ऐसे ज्योति बुझाने का अधिकार नहीं है. जनता का ध्यान मोदी सरकार की असफलताओं पर ना जाए इसलिए केंद्र सरकार ऐसे कार्य करती है. खाचरियावास ने कहा कि हमारा देश चाहता है कि शहीद स्मारक बने, लेकिन अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) यूं ही चलती रहे. भारत का इतिहास कभी बदला नहीं जा सकता. लेकिन आज कुछ लोग अपने हिसाब से इतिहास लिखना चाहते हैं. लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाएंगे.

मोदी सरकार पर खाचरियावास ने साधा निशाना

पढ़ें: कांग्रेस सरकार ने किए किसानों के कर्ज माफ, किसानों के जमीन की कुर्की केंद्र के अधीन बैंक निकालती है: गहलोत

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मोदी सरकार पर जुबानी हमला (Rajasthan political News) बोला है. इससे पहले भी कई बार मंत्री जी के निशाने पर केंद्र सरकार आ चुकी हैं. लेकिन इस बार मामला नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details