उदयपुर.कांग्रेस ने केंद्र मंत्रियों की ओर से जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकालने पर सवाल खड़े किये हैं. उदयपुर जिला प्रभारी और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas) पिछले 2 दिनों से उदयपुर के प्रवास पर हैं. सोमवार को उन्होंने सर्किट हाउस में जन सुनवाई करते हुए लोगों की समस्याएं सुनीं.
इस बीच मीडिया से बात करते हुए खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. खाचरियावास ने कहा कि जब लोग कोरोना काल में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से त्रस्त हैं, ऐसे में केंद्र सरकार के मंत्री आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकाल रहे हैं. केंद्र सरकार का जनाधार खिसक रहा है. ऐसे में उनके मंत्री आशीर्वाद यात्रा निकालकर क्या दिखाना चाहते हैं.
खाचरियावास ने कहा कि केंद्रीय मंत्री किस बात का आशीर्वाद मांग रहे हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. क्या वे और महंगाई करने का आशीर्वाद ले रहे हैं. कोरोना की आपदा के बीच लाशों के ढेर लगे, इसके बावजूद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकलाने की सोच पर इनको शर्म नहीं आती, इन लोगों को जनता से माफी मांगनी चाहिए.