उदयपुर.कोरोना संक्रमण के खिलाफ प्रदेश सरकार की ओर से जो मुहिम चलाई जा रही है. भारतीय जनता पार्टी इसका पूरा समर्थन करती है. ये कहना है राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का. सोमवार को कटारिया ने राज्यसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव पर भी अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट किया और कहा कि हम भी चाहते हैं सब सुरक्षित रहें और इसी बात को ध्यान में रखते हुए जो भी आदेश राज्य सभा चुनाव को लेकर दिया जाएगा और विधानसभा सत्र को लेकर दिया जाएगा हमारी पार्टी उसका पालन करेगी.
राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना वायरस के खिलाफ किए जा रहे कार्यों की जमकर प्रशंसा की है. साथ ही पूरी मुहिम में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश सरकार का साथ देने का वादा भी किया है.
कटारिया ने कहा है कि प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के खिलाफ 31 मार्च तक प्रदेश में लॉक डाउन है. ऐसे में सभी लोग अपने घर ही रहें. कटारिया ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा सत्र और राज्यसभा चुनाव को लेकर भी अभी स्थिति केंद्र और राज्य सरकार को स्पष्ट करनी है.