राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कटारिया ने की PM मोदी और गहलोत की तारीफ, आम लोगों से की घर में रहने की अपील

राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का कहना है कि हमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की बातों का पालन करना चाहिए और इस मुसीबत की घड़ी में जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिए. मंगलवार को उदयपुर पहुंचे गुलाबचंद कटारिया ने आम लोगों से एक बार फिर अपने घर में रहने की अपील की, तो साथ ही इस राष्ट्रव्यापी महामारी को लेकर चिंता भी जाहिर की.

Kataria praised PM Modi, कटारिया ने की PM मोदी की तारीफ, gulab chand kataria news, गुलाब चंद कटारिया से जुडी खबर
कटारिया ने की PM मोदी और गहलोत की तारीफ

By

Published : Apr 1, 2020, 8:11 PM IST

उदयपुर. देश-दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में हम सब को अपने घर में रहकर इस संक्रमण से बचे रहने की जरूरत है. यह कहना है राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का. मंगलवार को कटारिया ने उदयपुर में आम लोगों से अपने घर में रहने की अपील की तो साथ ही मुसीबत की घड़ी में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की.

कटारिया ने की PM मोदी और गहलोत की तारीफ

कटारिया ने कहा कि उदयपुर भाजपा द्वारा लगभग 3 हजार लोगों को प्रतिदिन भोजन करवाया जा रहा है. इसके साथ ही उदयपुर में कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी आम लोगों की मदद कर रही है. जो काबिले तारीफ है. कटारिया ने एक बार फिर आम लोगों से आम लोगों की मदद करने की अपील की और कहा कि इस संकट की घड़ी में हमें ध्यान रखना चाहिए कि हमारे आस-पास का कोई व्यक्ति भूखा ना सोए.

यह भी पढे़ं-कोरोना LIVE : राजस्थान से सामने आए 13 नए केस, अब तक 1,637 संक्रमित

इस दौरान कटारिया ने उदयपुर में कोरोना वायरस के खतरे को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि अब तक उदयपुर में भगवान की कृपा से एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं आया है. ऐसे में हम सब को एकजुट होकर अब भी अपने घर में सुरक्षित रहने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details