उदयपुर. देश-दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में हम सब को अपने घर में रहकर इस संक्रमण से बचे रहने की जरूरत है. यह कहना है राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का. मंगलवार को कटारिया ने उदयपुर में आम लोगों से अपने घर में रहने की अपील की तो साथ ही मुसीबत की घड़ी में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की.
कटारिया ने कहा कि उदयपुर भाजपा द्वारा लगभग 3 हजार लोगों को प्रतिदिन भोजन करवाया जा रहा है. इसके साथ ही उदयपुर में कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी आम लोगों की मदद कर रही है. जो काबिले तारीफ है. कटारिया ने एक बार फिर आम लोगों से आम लोगों की मदद करने की अपील की और कहा कि इस संकट की घड़ी में हमें ध्यान रखना चाहिए कि हमारे आस-पास का कोई व्यक्ति भूखा ना सोए.