राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर की स्वच्छता रैंकिंग को लेकर कटारिया ने जताई खुशी, निगम कर्मचारियों का जताया आभार

स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में नेशनल रैंकिंग के तहत उदयपुर, प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने खुशी जताई है. इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों को भी इसके लिए विशेष रूप से आभार जताया है.

उदयपुर समाचार, udaipur news
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

By

Published : Aug 21, 2020, 3:17 AM IST

जयपुर.स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में नेशनल रैंकिंग के तहत 1 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में उदयपुर शहर राजस्थान में प्रथम आया है. इसके लिए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुरवासियों और नगर निगम के कर्मचारियों को बधाई भी दी है.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

उदयपुर वासियों और उदयपुर नगर निगम के कर्मचारियों को बधाई देते हुए गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि इसमें नगर निगम के कर्मचारियों की एक बड़ी भूमिका रही है. नगर निगम के कर्मचारियों ने दिन-रात एक कर उदयपुर को इस मुकाम तक पहुंचाया है. उन्होंने सफाई कर्मचारियों को भी इसके लिए विशेष रूप से आभार जताया है.

पढ़ें-राज्य सरकार की संवेदनशील सोच का परिचायक है इंदिरा रसोई योजना: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

कटारिया ने कहा कि जिस तरह से यह रैंक हासिल करने के लिए प्रयास किए गए हैं, उससे अधिक प्रयास इस रैंक को बनाए रखने के लिए भी करना होगा. जहां एक से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में उदयपुर ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं देश में लेकसिटी ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ रैकिंग 54 स्थान प्राप्त किया. उदयपुर शहर को मिली गत वर्षों की रैंकिंग को देखा जाए तो यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.

अगर पर्यटन की दृष्टि से देखा जाए तो उदयपुर एक महत्वपूर्ण जिला है और यहां ऐसे कई पर्यटन स्थल हैं, जो देश और दुनिया में मशहूर है. यहां ऐसे पर्यटन स्थल है, जो देश और दुनिया में मशहूर है. देश और विदेश के लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं, उस लिहाज भी यह रैंकिंग महत्वपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details