राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक को लेकर वेब सीरीज में दिखाए गए आपत्तिजनक दृश्य के विरोध में उतरी करणी सेना, दी बड़ी चेतावनी - उदयपुर की ताजा खबर

मेवाड़ सहित पूरे देश के इतिहास में महाराणा प्रताप का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है. लेकिन हाल ही में एक वेब सीरीज में महाराणा प्रताप के घोड़े को लेकर दिखाए गए आपत्तिजनक दृश्य के बाद अब विवाद शुरू हो गया है.

Karni Sena, प्रताप का घोड़ा चेतक

By

Published : Nov 24, 2019, 8:17 AM IST

उदयपुर. महाराणा प्रताप के वीर घोड़े चेतक को लेकर अब एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस की वेब सीरीज 'गंदी बात-4' में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है. सोशल मीडिया पर वेब सीरीज के रिलीज होने के बाद अब राजपूत करणी सेना ने इसका विरोध शुरू कर दिया है.

वेब सीरीज में दिखाया गया आपत्तिजनक दृश्य

बता दें कि इस वेब सीरीज में महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक की तुलना शरीर के एक अंग से की जा रही है. जिसके बाद इस वेब सीरीज का विरोध शुरू हो गया है. फिल्म पद्मावत के बाद अब एक बार फिर मेवाड़ के इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप को लेकर करणी सेना ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. यह वेब सीरीज एकता कपूर के प्रोडक्शन हॉउस एलटी बालाजी के बैनर तले बनी है.

वही इस वेब सीरीज के रिलीज होने के बाद अब राजपूत करणी सेना ने एकता कपूर को चेतावनी दी है और महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक के नाम को हटाने की बात कही है. साथ ही ऐसा नहीं होने पर देशभर में आंदोलन की चेतावनी भी दी है. आपको बता दें कि इससे पहले भी मेवाड़ के इतिहास के साथ फिल्म पद्मावत में छेड़छाड़ की गई थी. जिसके बाद देशभर में आंदोलन हुआ था और फिल्म के कई दृश्यों को हटाया भी गया.

पढ़ें: राजस्थान में मिले ऐतिहासिक सभ्यता के प्रमाण....पुरातत्व विभाग जुटा सहेजने में

अब देखना होगा एकता कपूर अपनी वेब सीरीज से क्या महाराणा प्रताप के वीर घोड़े चेतक के नाम से दर्शाए गए सीन को हटाती है या नहीं. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने सभी प्रदेशवासियों राजपूत समाज से ही अपील की है कि सभी इस वीर धरा के इतिहास से छेड़छाड़ करने वाले को के खिलाफ मोर्चा खोलें ताकि राजस्थान और मेवाड़ के वीर इतिहास से भविष्य में कोई छेड़छाड़ ना कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details