उदयपुर. देश दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर झीलों की नगरी उदयपुर में हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. लेक सिटी उदयपुर की खूबसूरती में चार-चांद लगाती है. ऐतिहासिक सहेलियों की बाड़ी जो पर्यटकों की पसंदीदा जगह (Saheliyon ki Bari Favorite Place Of Tourists) है. लेकिन इन दिनों सहेलियों की बाड़ी में पर्यटकों को समस्या से जूझना पड़ रहा है क्योंकि लंबे समय से बाड़ी में कलागन बंद पड़ा हुआ है. ऐसे में देश-विदेश से आने वाले पर्यटक इसके अंदर मौजूद प्राचीन पेंटिंग को नहीं देख पा रहे. जिसे लेकर पर्यटकों नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं.
बाड़ी में फव्वारे बनाई गई पुतलियां, क्षत्रिय और आकर्षण उद्यान लोगों को अपनी और आकर्षित करता है. लेकिन फव्वारे से निकलकर जहां-तहां बहते पानी और क्षतिग्रस्त भागों को देखकर पर्यटक नाखुश नजर आते हैं. वही पिछले 2 सालों से बंद पड़े (Kalgan Painting Closed For Last 2 Years) कलागन के भी ताले लगे हुए है. ईटीवी भारत की टीम ने भी शुक्रवार को सहेलियों की बाड़ी का दौरा किया तो यहां बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी घूमने इसे निहारने के लिए पहुंचे थे. दिल्ली से उदयपुर घूमने आए एक कपल ने बताया कि उदयपुर बेहद खूबसूरत शहरों में से एक है. लेकिन यह सहेलियों की बाड़ी में कलागन बंद होने के कारण इसके अंदर रखी हुई पेंटिंग और अन्य गतिविधियां नहीं देख पा रहे.
पिछले 2 साल से बंद : गाइडहनुमान सिंह राणावत ने बताया कि पिछले 2 सालों से कलागन बंद (Kalgan Painting Closed For Last 2 Years In Saheliyon ki Bari) है. इसमें पेंटिंग, मिनिएचर आर्ट, टेराकोटा जो मिट्टी से बनी हुई है इसके साथ ही छोटा शिवलिंग पुल स्थित है. प्राचीन कालीन पेंटिंग जिसमें मुख्य रुप से सहेलियों की बाड़ी में होने वाले गतिविधियों के चित्र रखे गए हैं. लेकिन वर्तमान में बंद होने के कारण पर्यटक इसे नहीं देख पा रहे. वर्तमान में बजट के अभाव में इसकी देख भाल नहीं की जा रही है. ऐसे में उदयपुर जिला कलेक्टर ने कलागन और पेंटिंग की मरम्मत वॉइस की सार संभाल के लिए बजट उपलब्ध कराते हुए संबंध विभाग से जानकारी मांगी है.