उदयपुर. बॉलीवुड के जाने-माने प्लेबैक सिंगर कैलाश खेर बुधवार को उदयपुर पहुंचे. इस दौरान कैलाश खेर ने जहां अपने जीवन से जुड़े कई पहलुओं को आम जनता के सामने रखा तो वहीं एक बार अपनी सुरीली धुनों पर नाचने के लिए उदयपुर के बाशिंदों को मजबूर कर दिया.
कैलाश खेर उदयपुर नगर निगम के रजत जयंती समारोह में परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे. कैलाश खेर को सुनने के लिए बड़ी संख्या में उदयपुर के लोग भी नगर निगम ग्राउंड पर पहुंचे थे. जहां कैलाश खेर ने अपने सुपरहिट सोंग्स को शहरवासीयों के लिए परफॉर्म किया.