राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

...और पुलिस को गच्चा दे गया बादशाह खान! जानें क्या है पूरा मामला

पुलिस की आंखों में धूल झोंककर एक आरोपी फरार हो गया और महकमा हाथ मलता रह गया. मामला उदयपुर का है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, इस उम्मीद के साथ कि नाकेबंदी के व्यूह को तोड़ने वाले आरोपी का कुछ तो पता चल पाएगा.

juggler ran away
गच्चा दे गया बादशाह खान!

By

Published : Sep 5, 2021, 11:21 AM IST

Updated : Sep 5, 2021, 11:59 AM IST

उदयपुर: जिले के घंटाघर थाना से एक आरोपी पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया. शातिर बदमाश के फरार होने की सूचना के साथ ही थाने में हड़कंप मच गया.दरअसल यह पूरा मामला शनिवार (4 सितंबर) देर रात का बताया जा रहा है जहां थाने से आरोपी फिल्मी स्टाइल में भाग गया. आरोपी के फरार होने की सूचना के साथ ही पुलिस एक्शन में आई. नाकाबंदी कराई गई लेकिन अब तक पुलिस आरोपी का सुराग नहीं लगा पाई है. ऐसे में पुलिसिया तंत्र पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

Smart City का हथौड़ा: UIT कोटा की बड़ी कार्रवाई, 40 से ज्यादा मकान-दुकान जमींदोज

पुलिस ने आरोपी को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था. शहर के पहाड़ा क्षेत्र में फर्जी दिरहम देकर धोखाधड़ी करने के मामले में घंटाघर थाना पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी और एक महिला को गिरफ्तार किया था. जिसमें बादशाह खान नाम के इस आरोपी को भी एक मोबाइल दुकान के संचालन का फर्जी दिरहम पकड़ा दिए थे.

शातिर आरोपी पिछले 2 दिन से पुलिस की कस्टडी में था लेकिन शनिवार को अचानक वह फरार हो गया.जिसके बाद पुलिस उसे तलाश रही है, शहर के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

करेंसी बदलने के नाम पर धोखा

घंटाघर थाना पुलिस थाना में इमरान नाम के शख्स ने रिपोर्ट दर्ज कराई. बताया कि एक व्यक्ति प्रार्थी की दुकान पर मोबाइल खरीदने आया. उसने मोबाइल खरीदा. 30 अगस्त को उसने फिर दुकान का चक्कर लगाया. दुकानदार का भरोसा हासिल करने के बाद बताया कि मेरे मकान मालिक के पति दुबई में नौकरी करते हैं. उनके पास दिरहम पड़े हैं. ऐसे में 10,000 दिरहम बदलना है.

खरीदार ने बताया कि वह महिला दुकान पर नहीं आ सकती और आग्रह किया कि वो (दुकानदार) उस महिला के घर पर ही करेंसी बदल दे. ऐसे में ₹15000 लेकर प्रार्थी और मुशाहिद रजा हाथीपोल चौराहे पर जूस की दुकान पर आए. जहां से वह कथित आरोपी उन्हें गली में ले गया. जहां उसने दिरहम दिखाए और प्रार्थी को उसे सौंपने की बात कही.

इसके बाद प्रार्थी ने उन्हें ₹15000 नगद दिए तो उसने लाल रंग का थैला थमाया, फिर मौके से चलता बना. पीड़ित पक्ष ने जब थैला खोलकर देखा तो होश फाख्ता हो गए. उस थैले में जालसाज ने अखबारी कागजों की गड्डी बनाकर रखी थी.

स्पष्ट था कि दिरहम के नाम पर 15000 रुपए की ठगी हुई. इस पूरे मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई. पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू की. मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों जालसाजों यानी बादशाह खान और आरोपी महिला को पुलिस ने दबोच लिया. उनसे वो स्कूटी भी जब्त की इसका इस्तेमाल उन्होंने पीड़ित के पास पहुंचने के लिए किया था.

पुलिस देखती रह गई...

पुलिस ने बड़ी शिद्दत से आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया. उनकी परेड भी कराई गई और इस केस को तुरंत निपटाने का दावा भी किया गया. लेकिन फिर बादशाह खान ने चकमेबाजी का हुनर दिखाया और धोखा देकर एक बार फिर फरार होने में कामयाब रहा. खास बात ये कि इस बार उसने पुलिस को ही गच्चा दे दिया. पुलिस जो नए सिरे उस ''नटवरलाल'' को पकड़ने में जुट गई है.

Last Updated : Sep 5, 2021, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details