उदयपुर. जिले की दो दिवसीय यात्रा पर राज्यपाल कलराज मिश्र रविवार को शहर के चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेल गांव पहुंचे. यहां उन्होंने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की मेजबानी में एस्ट्रोटर्फ कोर्ट पर आयोजित ऑल इंडिया इंटर जोनल हॉकी महिला चैंपियनशिप में जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर और आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के बीच आयोजित फाइनल मैच को देखा और विजेता दल को ट्रॉफी प्रदान की. चैंपियनशिप का आयोजन समापन समारोह राज्यपाल कलराज मिश्र की मुख्य आतिथ्य में हुआ.
ऑल इंडिया इंटर जोनल हॉकी महिला चैंपियनशिप : राज्यपाल ने विजेता-उपविजेता टीम को ट्रॉफी के अलावा दिए ये पुरस्कार... - All India inter zonal hockey women championship 2022
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की मेजबानी में एस्ट्रो टफे कोर्ट पर आयोजित ऑल इंडिया इंटर जोनल हॉकी महिला चैंपियनशिप (All India inter zonal hockey women championship 2022) में ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी विजेता बनी. ग्वालियर की ही आईटीएम यूनिवर्सिटी उपविजेता रही. राज्यपाल कलराज मिश्र ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की, साथी ही अपनी तरफ से भी पुरस्कार दिए.
मुख्य अतिथि ने ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी (Jiwaji University won All India inter zonal hockey women championship 2022) तथा उपविजेता को खिताब देते हुए आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के खिलाड़ियों को बधाई दी. राज्यपाल मिश्र ने विजेता दल को अपनी तरफ से एक लाख रुपए तथा उपविजेता को 75 हजार रुपए का पुरस्कार भी प्रदान किया. इस दौरान राज्यपाल ने इस चैंपियनशिप की स्मारिका का भी विमोचन किया. समापन समारोह से पूर्व राज्यपाल ने मैदान पर पहुंच कर फाइनल खेल रहे दोनों टीमों का परिचय लिया. चैंपियनशिप की विजेता ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी रही. आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर रनर अप रही.
पढ़ें:ड्रीम मैराथन में दौड़ा जयपुर, राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिखाई हरी झंडी