राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जनता सेना ने गुलाबचंद कटारिया को भेजा लीगल नोटिस, माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी - नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को जनता सेना के संस्थापक रणधीर सिंह भिंडर ने लीगल नोटिस भेज कर उनसे माफी की मांग की है. साथ ही ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है. हाल ही में एसओजी ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसे कटारिया ने जनता सेना का सदस्य बताया था.

Randhir Singh Bhinder Target Kataria, Leader of Opposition Gulabchand Kataria
जनता सेना ने गुलाबचंद कटारिया को भेजा लीगल नोटिस

By

Published : Jul 14, 2020, 7:59 PM IST

उदयपुर.राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और जनता सेना के बीच अदावत कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब जनता सेना ने राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर से विधायक गुलाबचंद कटारिया को लीगल नोटिस भेजा है.

जनता सेना ने गुलाबचंद कटारिया को भेजा लीगल नोटिस

हाल ही में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने राजस्थान में सरकार गिराने को लेकर अशोक सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद गुलाबचंद कटारिया ने उसे जनता सेना का सदस्य बताया था. ऐसे में अब जनता सेना के संरक्षक रणधीर सिंह भिंडर ने इस पूरे मामले को लेकर कटारिया को लीगल नोटिस भेजा है.

गुलाबचंद कटारिया को लीगल नोटिस

पढ़ें-मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सदन में बहुमत साबित करें गहलोत : कटारिया

मंगलवार को रणधीर सिंह भिंडर के वकील राहुल चौधरी की ओर से यह नोटिस भेजा गया. गुलाबचंद कटारिया से इस पूरे मामले पर माफी मांगने की मांग भी की है. भिंडर ने कहा है कि गुलाबचंद कटारिया ने उनकी पार्टी की छवि को धूमिल करने का काम किया है. ऐसे में वह सार्वजनिक तौर पर इस पूरे मामले पर माफी मांगें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-वेट एंड वॉच की स्थिति में BJP, कटारिया बोले- पहले देख तो लें...किसके पास कितने विधायक

बता दें कि रणधीर सिंह भिंडर और गुलाबचंद कटारिया में मतभेद काफी पुराने हैं. दोनों एक दूसरे के पिछले लंबे समय से राजनीतिक दुश्मन हैं और इसी वजह से रणधीर सिंह को बीजेपी का दामन छोड़ जनता सेना का गठन करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details