उदयपुर. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर झीलों के शहर उदयपुर को अब एक और उपलब्धि ने नवाजा गया है. ट्रैवल प्लस लेजर मैगजीन में राजस्थान के दो शहरों को दुनिया की 10 बेस्ट शहरों की लिस्ट में जगह मिली है. मैगजीन में राजस्थान के उदयपुर को 10वां जबकि जयपुर को 8वां स्थान मिला है. भारत के सिर्फ दो शहरों ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.
इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की. सीएम ने लिखा कि (Jaipur and udaipur in world top 10 best cities list) अंतरराष्ट्रीय और पर्यटन जगत में प्रतिष्ठित मैगजीन ट्रैवल प्लस लेजर ने विश्व के बेस्ट शहरों की सूची जारी की है. इसमें विश्व के टॉप 10 बेस्ट शहरों की सूची में भारत के 2 शहर उदयपुर और जयपुर को शामिल किया गया है.