उदयपुर. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर लेक सिटी उदयपुर में इन दिनों बदलते मौसम के साथ पर्यटकों की आवक लगातार जारी है. ऐसे में देशी-विदेशी सैलानियों के साथ बॉलीवुड कलाकार भी झीलों की नगरी का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं. फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)लेक सिटी उदयपुर पहुंची है. वह रविवार को यहां एक शादी में परफॉर्म करने आईं थीं.
गौरतलब है कि जैकलीन ने जग मंदिर में शाही शादी कार्यक्रम में परफॉर्म रविवार को अपनी टीम के साथ परफॉर्म किया था. जैकलीन के साथ उनकी टीम के सदस्य भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने यहां से एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. अब तक लाखों लोग इस वीडियो को शेयर और लाइक कर चुके हैं.