उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में लंबे समय बाद एक बार फिर इंद्रदेव जमकर मेहरबान हुए उदयपुर में मंगलवार दोपहर बाद आसमान में काले घने बादलों ने डेरा डाल दिया, जो कुछ ही देर में तेज बारिश में तब्दील हो गए. लंबे समय बाद शुरू हुई बारिश ने जहां उदयपुर के मौसम को खुशनुमा कर दिया. वहीं शहर वासियों को गर्मी और उमस से राहत भी दिलाई.
उदयपुर में मंगलवार को हुई बारिश के बाद एक बार फिर तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली और उदयपुर का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में तेज धूप और गर्मी ने शहरवासियों को परेशान कर दिया था. वहीं मंगलवार को शहर वासियों का इंतजार खत्म हुआ और इंद्रदेव की मेहरबानी से शहरवासियों को गर्मी से निजात मिली.