उदयपुर. शहर में लगातार बढ़ रही गर्मी में एक राहत भरी खबर सामने आई है. गुरुवार को उदयपुर के नांदेश्वर चैनल से बड़ी मात्रा में पानी को सीसारमा नदी में छोड़ा गया है. जलदाय विभाग के अधिकारियों की मानें तो ये पानी उदयपुर की 1 महीने की प्यास बुझाने के लिए काफी है.
गर्मी से पहले उदयपुर में आया राहत का पानी झीलों के शहर उदयपुर के लिए कोरोना वायरस बढ़ते संक्रमण के दौर के बीच एक राहत भरी खबर है. गुरुवार को उदयपुर के नांदेश्वर चैनल से बड़ी मात्रा में पानी उदयपुर की सीसारमा नदी में छोड़ा गया है. जिसके बाद ये पानी उदयपुर की पिछोला झील में जाता है और पिछोला झील लबालब होने के बाद इस पानी को उदयपुर की फतेहसागर झील में छोड़ा जाता है.
बता दें कि इन दोनों झीलों के पानी को उदयपुर में पेयजल आपूर्ति के लिए भी उपयोग में लिया जाता है. जलदाय विभाग के अधिकारियों की माने तो पिछोला झील का जलस्तर लगातार कम हो रहा था. ऐसे में नंदेश्वर चैनल से अब पिछोला में पानी छोड़ दिया गया है.
पढ़ें-उदयपुर में कोरोना का कहर, रविवार को मिले 9 नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या पहुंची 112
जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लगभग आधा फिट पानी पिछोला झील में छोड़ा जाएगा, जो उदयपुर के बाशिंदों की 1 महीने की प्यास बुझाने के लिए काफी है. बता दें कि आम दिनों में नांदेश्वर चैनल सिर्फ बारिश में ही खोला जाता है लेकिन इस साल पहली बार ऐसा हो रहा है जब मई के महीने में ही नाले पर चैनल के पानी को सीसारमा नदी में छोड़ा जा रहा है.