राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चाइना मामले में केंद्र सरकार की लीपापोती से काम नहीं चलेगा: गिरिजा व्यास - पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास

केंद्र सरकार की लीपापोती से अब काम नहीं चलेगा. हमें चाइना मामले में सख्त रवैया अपनाना चाहिए, ताकि हमारी 1 इंच जमीन पर भी चाइना कब्जा ना कर सके. यह कहना है पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की कद्दावर नेता गिरिजा व्यास का. उदयपुर में ईटीवी भारत से खास बातचीत में गिरिजा व्यास ने कोरोना वायरस समेत देश के अन्य ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय रखी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.

udaipur news, rajasthan news, hindi news
पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास से खास बातचीत

By

Published : Jun 24, 2020, 7:20 PM IST

उदयपुर. जिले में ईटीवी भारत से खास बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. व्यास ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को बीजेपी ने समय रहते नहीं समझा और इसका खामियाजा आज पूरे देश को उठाना पड़ रहा है. व्यास ने कहा कि जनवरी में राहुल गांधी ने कोरोना वायरस को लेकर चिंता जाहिर की थी, लेकिन तब प्रधानमंत्री ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. बल्कि बीजेपी के नेता कोरोना वायरस को भुनाने में लगे रहे, जो पूरी तरह गलत है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास से खास बातचीत

इस दौरान गिरिजा व्यास ने अपने देश की मौजूदा स्थिति को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि जिस तरह भारत और चाइना की स्थिति है, ऐसे में हमारे सरकार को सख्त रुख अपनाने की जरूरत है. व्यास ने कहा कि मैं पूरी तरह सेना के साथ हूं और सरकार के ढुलमुल रवैया से भी परेशान हूं. ऐसे में अब मैं बस यही चाहती हूं कि हमारी 1 इंच जमीन भी चाइना के पास नहीं जानी चाहिए.

वहीं केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए राहत पैकेज को लेकर भी गिरिजा व्यास ने अपनी बात रखी और कहा कि इस पैकेज में आम आदमी का ध्यान नहीं रखा गया, सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई है. जिसे फिर से रिवाइज करने की जरूरत है. वहीं लगातार फैल रहे कोरोना वायरस की दवा को लेकर भी व्यास ने अपनी बात रखी और कहा कि बाबा रामदेव ने जो दवा बनाई है. उसकी पूरी तरह जांच होनी जरूरी है अन्यथा इसके भी दुष्परिणाम सामने आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें-राजनीतिक चश्मे से कल्याणकारी योजना को देखने से मुख्यमंत्री को बाज आना चाहिए: राजेंद्र राठौड़

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर दिए जा रहे लगातार बयानों पर भी पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता राजनीति करते हैं जो सरासर गलत है. इस देश में इस वक्त कोरोना वायरस से लड़ाई चल रही है और बीजेपी के नेता इस दौर में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details