उदयपुर.शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र में कन्हैया लाल हत्याकांड से उत्पन्न तनाव के बाद उदयपुर अब शांति (Relaxation in Curfew Timings in Udaipur) की ओर लौट रहा है. सोमवार को चेतक सर्कल, हाथीपोल, बड़ाबाजार, संतोषी माता मंदिर, अस्थल मंदिर, सूरजपोल और देहलीगेट सहित विभिन्न इलाकों से संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, आईजी प्रफुल्ल कुमार, कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसपी विकास कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ रूट मार्च निकाला. इस दौरान आमजन ने अधिकारियों को शांति व्यवस्था में सहयोग देने के लिए प्रशासन को आश्वस्त किया.
अब सुबह 6 से सायं 8 तक कर्फ्यू में छूट :सोमवार को शांति व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को शहरवासियों को राहत प्रदान की गई है. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) प्रभा गौतम ने एक आदेश जारी कर मंगलवार 5 जुलाई से कर्फ्यू में 14 घंटे की छूट प्रदान की है. इस आदेश के तहत सोमवार सुबह 6 से रात 8 बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी. एडीएम गौतम ने बताया कि शहर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, सविना, भूपालपुरा, गोवर्धनविलास, हिरणमगरी, प्रतापनगर एवं सुखेर पुलिस थाना क्षेत्रों में लागू किए गए कर्फ्यू में 14 घंटे की छूट दी गई है. उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि के बाद इन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू यथावत जारी रहेगा.
बहाल हुई इंटरनेट सेवाएं: उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया था. घटना के 6 दिन बाद सोमवार को शहर में फिर से इंटरनेट बहाल किया गया है. 28 जून को घटना के दिन शासन-प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने और एहतियात के तौर पर इंटरनेट को बंद किया था. राजस्थान के अधिकांश जिलों में इंटरनेट रविवार को ही बहाल हो गया था. लेकिन उदयपुर में सोमवार दोपहर को इंटरनेट बहाल किया गया.
सोमवार से उदयपुर में आम-जीवन फिर से पटरी पर लौट (Relaxation in Curfew Timings in Udaipur) रहा है. कर्फ्यू में सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक ढील मिलने के बाद इंटरनेट बहाल होने से आमजन को राहत मिली है. पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी से माहौल शांतिपूर्ण है. इस बीच कलेक्टर ताराचंद मीणा और नवनियुक्त एसपी विकास कुमार ने आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की है.