राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर इंटरनेशनल म्यूजिक फेस्टिवल के दूसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों ने दी प्रस्तुति - सिंगर हेन मिस्ट

उदयपुर में इंटरनेशनल म्यूजिक फेस्टिवल का आगाज हो गया है. तीन दिवसीय इस फेस्टिवल के दूसरे दिन शनिवार को फतेहसागर लेक किनारे अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों ने अपनी आवाज के जादू से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. इसमें 20 देशों के लगभग डेढ़ सौ कलाकार हिस्सा ले रहे हैं.

udaipur news, उदयपुर की खबर
इंटरनेशनल म्यूजिक फेस्टिवल के दूसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों ने दी प्रस्तुति

By

Published : Feb 8, 2020, 9:05 PM IST

उदयपुर.जिले में इंटरनेशनल म्यूजिक फेस्टिवल के दूसरे दिन शनिवार को फतेहसागर झील के किनारे अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. जिले में हो रहे इंटरनेशनल म्यूजिक फेस्टिवल का यह 5वां संस्करण है. इसमें स्पेन, फ्रांस, स्वीट्जरलैंड, कुर्दिस्तान, ईरान, लेबनान, पुर्तगाल और भारत सहित दुनिया के 20 देशों के डेढ़ सौ से अधिक कलाकार हिस्सा ले रहे हैं.

इंटरनेशनल म्यूजिक फेस्टिवल के दूसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों ने दी प्रस्तुति

पढ़ें- उदयपुर में वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का आगाज, 20 देशों के कलाकार देंगे परफॉर्मेंस

बता दें कि तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में उदयपुर के गांधी ग्राउंड फतेहसागर की पाल और आमराई घाट पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, शुक्रवार की शाम इंटरनेशनल म्यूजिक फेस्टिवल का औपचारिक आगाज हुआ, जिसके बाद सुधा रघुरामन गिन्नी माही जैसे प्रसिद्ध कलाकारों ने जहां अपनी परफॉर्मेंस दी तो वहीं शनिवार को स्विट्जरलैंड की नामचीन सिंगर हेन मिस्ट ने भी परफॉर्म किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details