राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: घर में लगी अचानक आग, चपेट में आने से मासूम की मौत - घर में आग लगन से मासूम बच्चे की मौत

उदयपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. एक मकान में आग लगने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. ये दर्दनाक हादसा घटित होने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच पड़ता में जुटी हुई है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, उदयपुर समाचार, udaipur news
अचानक घर में लगी आग से मासूम बच्चे की हुई मौत

By

Published : Mar 8, 2021, 2:04 PM IST

उदयपुर. जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया. मकान में आग लगने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कोटडा थाना क्षेत्र के बड़ली गांव के एक घर में अचानक आग लग गई. जिसके बाद धीरे-धीरे आग की लपटे बढ़ने लगी, इसकी जानकारी मिलते ही आस पड़ोस के लोग आग बुझाने के लिए दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन सीमित संसाधनों के चलते आग बुझाने के प्रयास में नाकाम रहे. आग लगने से मकान में सो रही मासूम बच्ची की जलने से मौत हो गई. बताया जा रहा कि तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे घर का सारा सामान भी जलकर राख हो गया.

यह भी पढ़ें:सदन में आज जारी रहेगा अनुदान मांगों पर चर्चा का दौर, विधायकों के वैक्सीनेशन के लिए लगेगा विशेष शिविर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बड़ली गांव के दिनेश के घर में रविवार अचानक आग लग गई और लग्नेश के दौरान घर में एक मासूम की मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. और घटना का जाएजा लिया. बताया जा रहा है कि लोगों के प्रयासों से कुछ हदतक आग पर काबू पाया गया लेकिन, तब तक घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया था. फिलहाल इस मामले मेंं आग किन कारणों से लगी अभी तक इसका पता नहीं चल सका है वहीं ने पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details