राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Indian Youth Parliament : भारतीय युवा संसद 4-5 जून को उदयपुर में, लोकतंत्र और संवाद पर चर्चा करेंगे 20 राज्यों के युवा, दिग्गज शेयर करेंगे अनुभव - Indian Youth Parliament

मीडिया फाउंडेशन की ओर से उदयपुर में 4 और 5 जून को भारतीय युवा संसद का आयोजन किया (Indian Youth Parliament in Udaipur) जाएगा. इसमें देश के 20 राज्यों से युवा शामिल होंगे और लोकतंत्र और संवाद विषय पर चर्चा करेंगे. इसमें दिग्गज राजनेता, शिक्षा के क्षेत्र में नामचीन लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य प्रबुद्ध जन अपने विचार रखेंगे.

Indian Youth Parliament in Udaipur from 4th June
भारतीय युवा संसद 4-5 जून को उदयपुर में, लोकतंत्र और संवाद पर चर्चा करेंगे 20 राज्यों के युवा, दिग्गज शेयर करेंगे अनुभव

By

Published : May 29, 2022, 5:42 PM IST

Updated : May 29, 2022, 8:04 PM IST

उदयपुर. भारतीय युवा संसद का आयोजन मीडिया फाउंडेशन की ओर से आगामी 4 और 5 जून को उदयपुर में किया (Indian Youth Parliament in Udaipur from 4th June) जाएगा. लोकतंत्र और संवाद के विषय पर आयोजित किए जाने वाली भारतीय संसद का आयोजन गीतांजलि सभागार एकलिंगपुरा में होगा. युवा संसद के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के विभिन्न राज्यों के युवाओं, विश्वविद्यालय के स्नातकों सहित राजस्थान के सभी विश्वविद्यालय के प्रतिभागी देश के नामचीन राजनेताओं, पत्रकारों कुलपतियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे.

आयोजन में ये हस्तियां रहेंगी मौजूद: इस दो दिवसीय कार्यक्रम में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद्र गुप्ता, अरुणाचल विधानसभा अध्यक्ष पीडी सोना, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, सांसद सीपी जोशी, पूनम महाजन, सांसद मनोज झा, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, बीजू जनता दल के राज्यसभा सांसद मुजीबुर रहमान, इनके अलावा गीतांजलि विश्वविद्यालय के चेयरमैन जेपी अग्रवाल, जीजीटीयू कुलपति प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी, नेहू मेघालय के कुलपति प्रोफेसर प्रभा शंकर शुक्ला, राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद भालेराव, जनार्दन राय विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर सारंगदेव, भूपाल नोबेल विश्वविद्यालय के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक प्रदीप सिंगोली तथा पेसिफिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कृष्णकांत दवे एवं महाराणा मेवाड़ स्मारक समिति के अध्यक्ष लक्ष्यराज सिंह और पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति पहुंचेंगे.

भारतीय युवा संसद पर क्या बोले दिग्गज...

पढ़ें:'भारतीय युवा संसद' के पहले दिन के दूसरे सत्र में सतीश पूनिया हुए युवाओं से रूबरू

इस दौरान देशभर से आने वाले डेलिकेट्स भारतीय युवा संसद में युवाओं को संसदीय लोकतंत्र की अहम जानकारी देने के साथ उनसे संवाद स्थापित करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मेवाड़ की धरा पर यह कार्यक्रम होना. जिसमें युवा वर्तमान संदर्भ पर संवाद और लोकतंत्र की बात करेंगे. वहीं चित्तौड़ सांसद व विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि उदयपुर में भारतीय युवा संसद द्वारा जो कार्यक्रम किया जा रहा है. इसमें देशभर के युवाओं के साथ देशभर के चर्चित व्यक्ति जुड़ेंगे.

पढ़ें:भारतीय युवा संसद : आज पढ़े लिखे लोग ही भ्रष्टाचार कर रहे हैं - माकपा विधायक

आपको बता दें कि यह पूरा आयोजन राजस्थान विधानसभा के संरक्षण में मीडिया फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है. इसमें देश भर के करीब 20 राज्यों के युवा लोकतंत्र और संवाद पर गहन चिंतन और मनन करेंगे. इसके साथ ही संसदीय लोकतंत्र से जुड़े राजनेताओं, समाजसेवियों, पत्रकारों एवं एकेडमिक लोगों के साथ प्रश्नोत्तर के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे. इसके साथ ही अपने सुझावों से विधायिका और कार्यपालिका को अवगत करवाएंगे.

पढ़ें:जयपुर में भारतीय युवा संसद कार्यक्रम आयोजित

इस आयोजन में युवा देश दुनिया के तमाम राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों के साथ 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में ग्लोबल वार्मिंग जैसे मुद्दों पर विमर्श करेंगे. इस आयोजन में 'भारतीय लोकतांत्रिक परंपरा में लोकसभा अध्यक्ष का योगदान' विषय पर शोध परक आलेखों से सुसज्जित 'संसदीय परंपरा में अध्यक्ष' पुस्तक का लोकार्पण राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, तिब्बत की संसद अध्यक्ष खेंफो सोनम एवं राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी करेंगे. इस पुस्तक में आजादी के बाद अब तक के लोकसभा अध्यक्ष, उनके व्यक्तित्व, कृतित्व एवं सदन की कार्रवाई में उनके द्वारा किए गए विशेष कार्यों को उकेरा गया है.

Last Updated : May 29, 2022, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details