राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तेज बारिश में हुआ उदयपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन - बारिश में उदयपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह

झीलों की नगरी उदयपुर में गुरुवार को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. उदयपुर के गांधी ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में संभागीय आयुक्त विकास भाले राव ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान इंद्रदेव उदयपुर पर मेहरबान नजर आए.

उदयपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह, udaypur 15 august celebrations

By

Published : Aug 15, 2019, 1:42 PM IST


उदयपुर.स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान इंद्रदेव उदयपुर पर मेहरबान नजर आए. तेज बारिश के बावजूद स्कूली बच्चों का जज्बा कार्यक्रम में नजर आया. इस अवसर पर संभागीय आयुक्त विकास सीताराम भाले ने ध्वजारोहण किया.

तेज बारिश में हुआ उदयपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन

बता दें कि समारोह की शुरुआत से ही उदयपुर में तेज बारिश शुरू हो गई थी. लेकिन परेड करने वाले पुलिस कर्मी, एनसीसी और स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश के साथ परेड जारी रखी. वहीं परेड की सलामी ले रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त विकास सीताराम भाले भी बारिश में भीगते रहे.

पढ़ेंः जयपुर में घर का रास्ता भूल चुके बच्चे के अपहरण की उड़ी अफवाह...पुलिस ने की नाकाबंदी

बारिश के दौरान पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान जहां स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी वहीं परेड करने वाले छात्र-छात्राओं और मुख्य अतिथि का जज्बा देखकर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका अभिवादन किया. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली 65 हस्तियों को सम्मानित भी किया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details