उदयपुर. कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुई स्थितियां अब धीरे-धीरे फिर से पटरी पर लौटने लगी हैं. लेक सिटी उदयपुर में देशी-विदेशी सैलानियों का पग फेरा फिर से सराबोर होने लगा है. यही वजह है कि उदयपुर पर एयरपोर्ट यात्रियों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है.
कोरोना की पहली और दूसरी लहर में हवाई यात्रा काफी प्रभावित हुई थी. कोरोना महामारी की बंदिशों के कारण यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई थी, लेकिन अब दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के साथ ही यात्रियों की संख्या फिर से गति पकड़ती दिखाई दे रही है. क्योंकि, मानसून के इस दौर में लोग अपने जरूरी काम के साथ ही सैर सपाटे के लिए भी एक स्थान से दूसरे स्थान जा रहे हैं. ऐसे में फिर से कई राज्य से उदयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन शुरू होने के साथ ही यात्रियों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है.
उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट की डायरेक्टर नंदिता भट्ट ने बताया कि एयरपोर्ट से जुलाई महीने में जहां 45164 यात्रियों ने सफर किया, तो वहीं पिछले महीनों में यात्रियों की संख्या काफी कमजोर थी. जिसमें फरवरी में 80196 यात्रियों ने सफर किया, मार्च में 69332, अप्रैल में 33191 और मई में 20359 लोगों ने सफर किया. वहीं जून में 19051 यात्रियों ने सफर किया है. ऐसे में यात्री भार बढ़ने की अहम वजह एयरक्राफ्ट की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी है. फिलहाल उदयपुर के महाराणा भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर, अहमदाबाद के बीच विमान सेवा चल रही है. ऐसे में कोरोना की पाबंदियां कमजोर पड़ने के साथ ही हवाई सफर फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है.
यह भी पढ़ेंःराजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम बदलने पर बोले मंत्री हरीश चौधरी- मोदी सरकार का निंदनीय काम
टूरिज्म को भी मिल रहा बढ़ावा
लेक सिटी उदयपुर की खूबसूरती निहारने के लिए इस मानसून के दौर में भारी संख्या में देशी-विदेशी सैलानियों के साथ जानी-मानी फिल्म और क्रिकेट हस्तियां भी लेक सिटी उदयपुर पहुंच रही हैं. टूरिज्म विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना की दूसरी रफ्तार के बाद जुलाई के महीने में 56850 देशी सैलानी, जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से ज्यादातर लोग शामिल हैं. जून के महीने में 10490 देशी सैलानियों ने झीलों की नगरी को निहारने के लिए पहुंचे. पर्यटन अधिकारी शिखा सक्सेना ने बताया कि कोरोना की रफ्तार कमजोर पड़ने के साथ ही ज्यादातर सैलानी उदयपुर पहुंच रहे हैं. ऐसे में फिर से पर्यटन व्यवसाय पटरी पर लौटने लगा है.