उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में प्री मानसून ने शहरवासियों को जहां गर्मी से राहत दी है, तो वहीं शहर की खाली होती झीलों में भी पानी की आवक शुरू हो गई है. बुधवार को शहर समेत आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई. जिसके बाद जहां तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है.
इसके साथ ही उदयपुर की प्रमुख जिलों के केचमेंट एरिया से पानी की आवक भी शुरू हो गई. बता दें कि कोड़ीयात इलाके से जहां नहर के माध्यम से पानी फतेहसागर झील में आना शुरू हो चुका है, तो वहीं नंदेश्वर क्षेत्र में हुई बारिश के बाद सीसारमा नदी भी चल पड़ी है और 1 फीट के जल स्तर पर सीसारमा नदी का पानी पिछोला में आना शुरू हो चुका है.