राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में बोलेरो और बाइक की भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में एक बच्ची सहित 3 लोगों की मौत - हादसे में मौत

उदयपुर के सराड़ा थाना क्षेत्र क्षेत्र में बुधवार रात सड़क हादसा हुआ. एक बोलेरो और बाइक की भिड़ंत हुई. इसके बाद बोलेरो बिजली के खंभे से जा टकराई, जिससे खंबा बाइक पर गिर गया. इस हादसे में एक बच्ची सहित 3 व्यक्ति की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

udaipur news, उदयपुर में सड़क हादसा
उदयपुर में दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत

By

Published : Feb 18, 2021, 9:02 AM IST

उदयपुर. जिले में लगातार सड़क हादसों के मामले सामने आ रहे हैं. जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र क्षेत्र में बुधवार रात एक बोलेरो और बाइक की भिड़ंत हुई. इसके बाद बोलेरो बिजली के खंभे से जा टकराई, जिससे खंबा बाइक पर गिर गया. इस दर्दनाक हादसे में एक बच्ची सहित 3 व्यक्ति की मौत हो गई.

पढ़ें:बूंदी में नकली सोना देने और 5 लाख रुपए की लूट मामले का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

डींगरी झाडोल के बीच पेट्रोल पंप के पास ये हादसा हुआ. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात झाडोल डिंगरी के बीच एक बोलेरो और बाइक की भिड़ंत हुई. इसके बाद बोलेरो बिजली के खंभे से जा टकराई, जिससे खंबा बाइक पर गिर गया. इस हादसे के दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, 2 घायलों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. एक गंभीर घायल व्यक्ति को उदयपुर रेफर किया गया है.

पढ़ें:पाली: खेत की रखवाली करने गए किसान का शव जला हुआ मिला, हत्या की आशंका

बता दें कि इस हादसे की सूचना मिलने ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई है. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल शव की निशाख्त का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details