राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं, अब पशु आहार दुकान से चोरों ने लूटे 1.40 लाख रुपये - उदयपुर में पशु आहार

उदयपुर में प्रतापनगर के कानपुर में एक दुकान से 1 लाख 40 हजार रुपये की चोरी की घटना सामने आई है. मंगलवार को मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने साक्ष्य जुटाकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. पिछले कुछ दिनों में उदयपुर में यह चोरी की तीसरी घटना सामने आई है.

Udaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  Udaipur crime news,  उदयपुर में चोरी,  उदयपुर की खबर
चोरी का मामला

By

Published : Jul 14, 2020, 8:04 PM IST

उदयपुर.जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण के बाद अब चोरी की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है. मंगलवार को उदयपुर के प्रताप नगर इलाके में एक पशु आहार की दुकान में चोरी हो गई. जहां पर चोर 1 लाख 14 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए.

चोरों ने लूटे 1 लाख 40 हजार

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है तो वहीं प्रताप नगर थाना इलाके के कानपुर में हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है. अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पढ़ेंः उदयपुर में मानवता हुई शर्मसार, पिता ने 7 वर्षीय मासूम बेटी के साथ किया दुष्कर्म

बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, इससे पूर्व भी उदयपुर में लगातार चोरी की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर जहां जनता सवाल खड़े कर रही है तो वहीं लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करती है.

उदयपुर में पिता ने 7 वर्षीय मासूम बेटी के साथ किया दुष्कर्म...

उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में एक कलयुगी पिता द्वारा अपनी ही 7 वर्षीय बच्ची के साथ दरिन्दगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बच्ची की मां की रिपोर्ट पर गोवर्धन विलास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दरिंदे पिता को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने मामले में अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details