उदयपुर. शहर शुक्रवार सुबह गांधीवाद की महक से गुलजार हो उठा. रघुपति राघव राजा राम की स्वर लहरियों के बीच उपस्थित हर व्यक्ति एक 'सत्याग्रही' के अहसास से भर गया. मौका था राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष और 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 'आजादी के अमृत महोत्सव' के आगाज का. ऐतिहासिक दांडी मार्च की स्मृति में उदयपुर जिला प्रशासन और महात्मा गांधी दर्शन समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने का पूरा ध्यान रखा गया. एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. एडीएम सिटी अशोक कुमार, नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ और महात्मा गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर प्रतीकात्मक दांडी मार्च को रवाना किया.
दांडी मार्च गुलाबबाग से शुरू होकर नगर निगम तक पहुंचा. इससे पहले बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उपस्थित लोगों ने महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प किया. इस दौरान स्काउट-गाइड की ओर से महात्मा गांधी के प्रिय भजनों और रामधुनी की मनोहारी प्रस्तुति दी गई.