उदयपुर.नगर निगम चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से 1 दिन पहले सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पार्षद उम्मीदवारों की भीड़ देखने को मिली. कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. जिसके बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. इस दौरान कांग्रेस की ओर से संभावित महापौर पद के प्रत्याशी अरुण टाक ने भी नामांकन दाखिल किया.
अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने उदयपुर में अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. ऐसे में सोमवार को कलेक्ट्रेट में बड़ी संख्या में सिर्फ कांग्रेसी नेता ही नामांकन दाखिल करने पहुंचे. इस दौरान सभी ने कांग्रेस पार्टी के जीतने का दावा किया. साथ ही कहा कि भारतीय जनता पार्टी लंबे समय से उदयपुर नगर निगम पर राज कर रही है. ऐसे में इस बार उदयपुर की जनता सत्ता परिवर्तन करेगी और कांग्रेस पार्टी का बोर्ड उदयपुर में बनेगा.
उदयपुर में पिछले 25 सालों से बनता आ रहा है बीजेपी का बोर्ड