उदयपुर.शहर की सटी पंचायत बेदला गांव मे बने छतरियों वाले श्मशान पर पुलिया निर्माण की मांग एक फिर उठ रही है. श्मशान तक पहुंचने के लिए पुलिया निर्माण की मांग को लेकर बड़गांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में बेदला के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
अंतिम संस्कार करने के लिए भी मशक्कत इस दौरान सभी लोगों ने जल्द से जल्द इस श्मशान को जोड़ने के लिए एक पुलिया निर्माण की बात कही. गौरतलब है कि इस श्मशान पर पुलिया नही होने से बारिश के सीजन में करीब 7 महीने तक बेदला के ग्रामीण शव को मोक्षधाम तक नही ले जा पाते.
नदी में पानी भरा होने के कारण कई बार ग्रामीण जोखिम उठाकर शव को पानी के बीच से लेकर गुजरते हैं. नदी में पानी होने के कारण ग्रामीणों को शव कंधे पर रखकर 4 किमी का सफर भी तय करना पड़ता है.
पढ़ें- धौलपुर : राजाखेड़ा थाने के मालखाने में लगी आग...लगभग 90 मोटरसाइकिलें जलकर हुई खाक
ऐसे में इस विवशता और परेशानी को दूर करने के लिए बडगांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़, राजपूत समाज बेदला के अध्यक्ष गोपाल सिंह सोलंकी, औदीच्य समाज के पूर्व अध्यक्ष हगामी लाल शर्मा, भोई समाज के चुन्नी लाल भोई और सनाढ्य समाज के दिवाकर सनाढ्य ने ग्रामीणों और कई समाज के अध्यक्षों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौपा. ज्ञापन देने आए लोगों ने जिला कलेक्टर से बारिश के सीजन से पहले इस पुलिया के निर्माण की मांग की है.