राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एंबुलेंस चालकों का कार्य बहिष्कार जारी, वेतन विसंगति समेत मूलभूत सुविधाओं की मांग - udaipur ambulance workers strike

वेतन विसंगति सहित कई मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदेश भर में चल रही एंबुलेंस कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. ऐसे में इस हड़ताल का असर मंगलवार को उदयपुर में भी देखने को मिला. यहां पर भी 108 और 104 एंबुलेंस चालक हड़ताल पर रहे.

ambulance workers strike, ambulance driver, udaipur news

By

Published : Jul 30, 2019, 6:50 PM IST

उदयपुर.बकाया वेतन सहित लंबित मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी हड़ताल के तहत उदयपुर में एंबुलेंसकर्मी हड़ताल पर रहे. यहां सोमवार से अलग-अलग 23 प्वाइंट्स पर तैनात 108, 104 एंबुलेंस के साथ ही अन्य वैकल्पिक रुप में लगाई सरकारी एंबुलेंसों पर किसी कर्मचारी ने ड्यूटी नहीं की.

उदयपुर में एंबुलेंस चालकों का कार्य बहिष्कार जारी

दरअसल, प्रदेश भर में एंबुलेंस संचालन को लेकर एक निजी कंपनी और राज्य सरकार के बीच करार है. हादसों में घायल लोगों के लिए 108 और प्रसुताओं के लिए 104 एंबुलेंस का संचालन किया जाता है. कंपनी द्वारा कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं दिए जाने के विरोध में 200 से ज्यादा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर एंबुलेंस का संचालन नहीं किया.

यह भी पढ़ेंः रेंज IG विनीता ठाकुर पहुंचीं डूंगरपुर, प्रमोद हत्याकांड मामले में ली जानकारी

बता दें कि हड़ताल के बीच जयपुर में एंबुलेंसकर्मियों के प्रतिनिधियों और कंपनी के बीच समझौता वार्ता भी हुई. लेकिन एक माह तक वेतन नहीं दिए जाने की बात पर एंबुलेंसकर्मी नहीं माने और दो महीने की बकाया पूरी तनख्वाह को लेने तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिए. ऐसे में अब देखना होगा एंबुलेंस चालकों की मांगों पर कब तक कोई सहमति बन पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details