उदयपुर.बकाया वेतन सहित लंबित मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी हड़ताल के तहत उदयपुर में एंबुलेंसकर्मी हड़ताल पर रहे. यहां सोमवार से अलग-अलग 23 प्वाइंट्स पर तैनात 108, 104 एंबुलेंस के साथ ही अन्य वैकल्पिक रुप में लगाई सरकारी एंबुलेंसों पर किसी कर्मचारी ने ड्यूटी नहीं की.
दरअसल, प्रदेश भर में एंबुलेंस संचालन को लेकर एक निजी कंपनी और राज्य सरकार के बीच करार है. हादसों में घायल लोगों के लिए 108 और प्रसुताओं के लिए 104 एंबुलेंस का संचालन किया जाता है. कंपनी द्वारा कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं दिए जाने के विरोध में 200 से ज्यादा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर एंबुलेंस का संचालन नहीं किया.