राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रभारी मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास - मंत्री भंवरलाल मेघवाल

उदयपुर में गुरुवार को प्रभारी मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल द्वारा शहर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 6 करोड़ 42 लाख के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया. इस दौरान मंत्री मेघवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जमकर तारीफ की. साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार उदयपुर में विकास का कोई काम अधूरा नहीं छोड़ेगी.

Bhanwarlal Meghwal in Udaipur, उदयपुर न्यूज
प्रभारी मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास

By

Published : Dec 19, 2019, 10:38 PM IST

उदयपुर. जिले में गुरुवार को नगर विकास प्रन्यास द्वारा शहर के कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया. इस दौरान उदयपुर के प्रभारी मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.

प्रभारी मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास

बता दें कि पिछले दिनों जब प्रभारी मंत्री उदयपुर दौरे पर आए थे, तब शहर की बदहाल सड़कों को लेकर प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई थी. जिसके बाद में शहर की कई सड़कों के नवीनीकरण के साथ ही छह करोड़ 42 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का गुरुवार को मंत्री ने शिलान्यास किया.

इस दौरान मंत्री ने जहां उदयपुर कलेक्टर के कार्यों की तारीफ की तो साथ ही कहा कि मैं प्रभारी मंत्री हूं, इसलिए मेरा कर्तव्य है उदयपुर की जनता को हर सहूलियत मुहैया करवाना. इसी बात को ध्यान में रखते हुए पूर्व में मैंने जो उदयपुर की समस्या थी उन्हें अधिकारियों तक पहुंचाया. जिसके बाद में उदयपुर के अधिकारियों ने काफी बेहतर काम कर जनता को राहत देने की शुरुआत कर दी है.

पढ़ें- मंत्री रघु शर्मा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- झूठ की राजनीति का अंत नजदीक

बता दें कि मास्टर भंवरलाल मेघवाल अपने दो दिवसीय प्रवास पर उदयपुर पहुंचे हैं. इस दौरान वह जहां सरकारी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे तो साथी कांग्रेस पार्टी के पंचायती राज चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details