राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस पर फायरिंग कर गाड़ी छोड़ भागे तस्‍कर, 25 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा बरामद

उदयपुर में बेकरिया थाना पुलिस ने सूचना पर नाकेबंंदी करवाई. इस दौरान एक पिकअप को रूकने का इशारा, लेकिन तस्‍करों ने गाड़ी को तेज भगाया और पुलिस पर फायर किए. तस्‍कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. गाड़ी की तलाशी में 25 लाख रुपए का अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया (Illegal doda saw dust seized in Udaipur) है.

Firing on police, doda saw dust seized
पुलिस पर फायरिंग कर गाड़ी छोड़ भागे तस्‍कर, 25 लाख रुपए का डोडा चूरा बरामद

By

Published : Sep 28, 2022, 9:06 PM IST

उदयपुर.जिले की बेकरिया थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से करीब 25 लाख रुपए का अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया है. बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग (Firing on police in Udaipur) की. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर तीन बार फायर किए.

दरअसल पूरा मामला बेकरिया थाना इलाके के उदयपुर पिंडवाड़ा-हाईवे का है. जहां पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी में बड़ी मात्रा में अवैध अफीम डोडा चूरा ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कराते हुए हाइवे से गुजरने वाले वाहनों की जांच शुरू की. इस दौरान एक तेज गति आ रही पिकअप को पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन पिकअप चालक ने यू टर्न लेते हुए तेज गति से गाड़ी भगाई.

पढ़ें:लहसुन के कट्टों के बीच छुपा ले जा रहे थे 15 क्विंटल डोडा चूरा, दो तस्कर गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस ने पिकअप के आगे के टायर पर ब्रेकर स्पीट फेंकी. इससे पिकअप का आगे का टायर पंचर हो गया. इसके बावजूद पिकअप चालक ने गाड़ी को तेज से भगाया. पुलिस टीम ने पिकअप का पीछा किया. इस दौरान पिकअप से अचानक दो व्यक्ति नीचे उतरे और पुलिस पर पिस्तौल लहराते हुए दो बार फायर किए. थानाधिकारी बेकरिया ने जवाबी कार्रवाई में तीन राउंड फायर किए गए. पिकअप सवार दोनों व्यक्ति भागकर रोड किनारे झाड़ियों में ओझल हो गए. बेकरिया थाना अधिकारी मुकेश ने बताया कि पिकअप की तलाशी में करीब 9 क्विंटल 71 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details