उदयपुर.जिले की बेकरिया थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से करीब 25 लाख रुपए का अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया है. बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग (Firing on police in Udaipur) की. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर तीन बार फायर किए.
दरअसल पूरा मामला बेकरिया थाना इलाके के उदयपुर पिंडवाड़ा-हाईवे का है. जहां पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी में बड़ी मात्रा में अवैध अफीम डोडा चूरा ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कराते हुए हाइवे से गुजरने वाले वाहनों की जांच शुरू की. इस दौरान एक तेज गति आ रही पिकअप को पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन पिकअप चालक ने यू टर्न लेते हुए तेज गति से गाड़ी भगाई.