राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आईजी सत्यवीर सिंह ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, यह दिया संदेश - आईजी सत्यवीर सिंह ने लगवाई कोरोना वैक्सी

उदयपुर में शनिवार को पुलिस महकमे के अधिकारियों और जवानों को टीका लगाया गया. सबसे पहले पुलिस महा निरीक्षक सत्यवीर सिंह ने कोरोना वैक्सीननेशन का टीका लगवाया.

IG Police imposed Corona vaccine, पुलिस महा निरीक्षक ने लगाया कोरोना वैक्सीन
पुलिस महा निरीक्षक ने लगाया कोरोना वैक्सीन

By

Published : Feb 6, 2021, 10:34 PM IST

उदयपुर.जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में शनिवार को पुलिस महकमे के अधिकारियों और जवानों को टीका लगाया गया. सबसे पहले पुलिस महा निरीक्षक सत्यवीर सिंह ने कोरोना वैक्सीननेशन का टीका लगवाया, उसके बाद उदयपुर पुलिस अधीक्षक राजीव पचार समेत अन्य अधिकारियों ने टीका लगवाया.

पुलिस महा निरीक्षक ने लगाया कोरोना वैक्सीन

वैक्सीनेशन लगवाने के बाद उदयपुर रेंज आईजी सत्यवीर सिंह ने कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद किसी प्रकार की कोई घबराहट नहीं हो रही है, अच्छा महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि हमारे देश के अंदर कोरोना को लेकर जो डर का माहौल था, वह धीरे धीरे कम हो रहा है.

पढ़ें-हिरण शिकार मामले में सलमान खान को हाईकोर्ट ने दी हाजिरी माफी, सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई टली

वैक्सीन आने के बाद लोगों को सावधानियों से जल्दी ही नॉर्मल लाइफ फिर से जीने लगेंगे. उन्होंने कहा कि मैं सब से कहूंगा, अनावश्यक बरामती ना फैलाएं, आगे बढ़कर वैक्सीन लगाएं. वहीं पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने वैक्सीन लगाने के बाद कहा कि वैक्सीन से हमारे देश में उत्साह का माहौल है. मैंने भी वैक्सीन लगवाई है, इसमें किसी प्रकार का रिएक्शन नहीं है. 1 साल का इंतजार था, स्टेट गवर्मेंट है आज और कल पुलिस के वैक्सीन लगाने को लेकर कहा है, ज्यादा से ज्यादा लोग आ गया है और वैक्सीन लगवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details