राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महात्मा गांधी अगर आज जिंदा होते तो संघ के सदस्य होते :  वासुदेव देवनानी - राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ

उदयपुर पहुंचे प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री और अजमेर से विधायक वासुदेव देवनानी ने महात्मा गांधी को लेकर आज एक विवादित बयान दे दिया है. देवनानी ने कहा है कि अगर महात्मा गांधी आज जिंदा होते तो वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य होते

bjp mla Vasudev Devnani, महात्मा गांधी जिंदा होते

By

Published : Oct 5, 2019, 6:07 PM IST

उदयपुर. प्रदेश के पूर्व शिक्षामंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने महात्मा गांधी को संघ से जोड़ते हुए बड़ा बयान दिया. देवनानी ने कहा कि आज महात्मा गांधी यदि जीवित होते तो वे आरएसएस के स्वयंसेवक होते.

देवनानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए साफ किया कि महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर मोदी सरकार पुरी तरह से चलने का प्रयास कर रही है. स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर शौचालय, गैस कनेक्शन जैसी सोच ही महात्मा गांधी की रही है, जिसे मोदी सरकार पुरा करने की कोशिश कर रही है.

वासुदेव देवनानी ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान

पढ़ेंःसलमान खान ने वन्यजीव संरक्षण का कार्य किया, अवार्ड मिलना चाहिए: कांग्रेस विधायक भरत सिंह

देवनानी ने कहा गांधीजी के नाम पर रक्तदान करने पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश में एक प्रतिशत अंक की छूट का प्रावधान भाजपा सरकार ने पं. दीनदयाल जयंती पर निर्धारित किया हुआ था. गहलोत सरकार को कुछ करना था तो गांधी जयंती पर कुछ नया तोहफा देती. जिससे जनता को और लाभ होता.

कई मुद्दों पर सरकार को घेरा
देवनानी ने प्रदेश में हुए तबादलो को पुरी तरह से राजनीतिक बताते हुए कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े किए और कहा कि कानून व्यवस्था की दुर्दशा तो जनता के सामने है नौ माह में विकास पर एक पैसा खर्च नहीं हुआ है.

पढ़ेंःहाई अलर्ट: जैश के आतंकी हमले की आशंका के बाद जैसलमेर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

देवनानी ने कहा तबादले भाजपा के कार्यकाल में भी हुए, लेकिन एक गाइडलाइन निर्धारित होती है जो सोच-विचार कर पारदर्शी बनाई जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार में तो अंधाधुंध तबादले हुए हैं, जिस पर भी भाजपा या आरएसएस का जरा भी जुड़ाव या फिर मामूली संदेह है, उसे कांग्रेस सरकार द्वारा तबादले कर कई किलोमीटर दूर भेजा गया है.
देवनानी ने कहा कि गहलोत सरकार को अपनी अब तक की नाकामियों और थोथे वादों का परिणाम निकाय चुनाव में भुगतना ही होगा. उन्होंने यह भी कहा कि गहलोत पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे इसमें भी उन्हें संशय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details