उदयपुर.जिले के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस वक्त हंगामा हो गया. जब एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा . वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
आपको बता दें कि यह घटना सेक्टर 14 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है. वहीं मृतकों की पहचान सुनील सोनी और उसकी पत्नी सुमन सोनी के रूप में हूई है. पुलिस का मानना है कि सुनील ने आत्महत्या करने से पहले सुमन का गला घोंटकर उसकी हत्या की. उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.