राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुरः पति ने पत्नी की हत्या कर लगाया फांसी का फंदा, पुलिस जुटी जांच में - Rajasthan news

उदयपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उदयपुर खबर,Udaipur news
उदयपुर में पति ने पत्नी की हत्या कर की आत्महत्या

By

Published : Mar 18, 2020, 3:50 AM IST

Updated : Mar 18, 2020, 4:12 AM IST

उदयपुर.जिले के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस वक्त हंगामा हो गया. जब एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा . वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

उदयपुर में पति ने पत्नी की हत्या कर की आत्महत्या

आपको बता दें कि यह घटना सेक्टर 14 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है. वहीं मृतकों की पहचान सुनील सोनी और उसकी पत्नी सुमन सोनी के रूप में हूई है. पुलिस का मानना है कि सुनील ने आत्महत्या करने से पहले सुमन का गला घोंटकर उसकी हत्या की. उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पढ़ेंः उदयपुरः देह व्यापार का पर्दाफाश, 13 युवतियों समेत 10 दलाल गिरफ्तार

वहीं पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले अधेड़ व्यक्ति ने इसके लिए जिम्मेदार बताए व्यक्ति का नाम दीवार पर लिखा दिया था. वहीं दोनों का शव मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जिससे पता चल सकेगा कि महिला की मौत कैसे हूई, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Mar 18, 2020, 4:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details