राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'महामारी में पुलिस ने आपदा को अवसर में बदला अपराधियों पर कसा शिकंजा, छवि में भी हुआ बदलाव' - Udaipur SP has put forward his views to ETV

कोरोना संक्रमण जहां देश में खतरा बनकर सामने आया वहीं उदयपुर पुलिस ने इस आपदा को अवसर में बदला. वांछित अपराधियों को पकड़ने के साथ पुलिस ने सुरक्षा के साथ उनकी सहायता कर जनता का विश्वास भी जीता. इससे पुलिस की छवि में काफी बदलाव आया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सीनियर आईपीएस और उदयपुर पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने अपने विचार रखे. पेश हैं बातचीत के कुश अंश...

Special conversation with SP Kailash Vishnoi
SP कैलाश विश्नोई से खास बातचीत

By

Published : Sep 12, 2020, 1:01 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 11:42 AM IST

'महामारी में पुलिस ने आपदा को अवसर में बदला अपराधियों पर कसा शिकंजा, छवि में भी हुआ बदलाव'

उदयपुर.कोरोना वायरस संक्रमण के बाद राजस्थान पुलिस की छवि में काफी बदलाव आया है. यह कहना है राजस्थान के सीनियर आईपीएस और उदयपुर पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई का. उदयपुर में ईटीवी भारत से खास बातचीत में कैलाश विश्नोई ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में जब लॉकडाउन लागू हुआ तब से पुलिस ने आम आदमी की सुरक्षा के साथ ही उसके स्वास्थ की भी चिंता की.

SP कैलाश विश्नोई से खास बातचीत

घर में राशन पहुंचाने के साथ दवाइयां पहुंचाने या अन्य जरूरत पर पुलिस के जवान हमेशा मदद के लिए 24 घंटे खड़े रहे. इन सभी कारण से राजस्थान में पुलिस की छवि काफी बदल गई है और उम्मीद है कि पुलिस का यह रूप आगे भी बना रहेगा. वहीं बिश्नोई ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस दौर को पुलिस ने सेवा के साथ मौके के रूप में भी चुना. इसी का नतीजा है कि पुलिस ने लंबे समय से वांछित अपराधियों को भी पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें:अजमेरः केकड़ी में लगातार बढ़ते कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने की बैठक

उदयपुर एसपी ने बताया कि यह अपराधी पिछले लंबे समय से जिले से बाहर थे लेकिन जब लॉकडाउन लागू हुआ तो यह दूसरे राज्यों से फिर अपने प्रदेश आ गए और छुपकर रहने लगे. ऐसे में पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से इन सभी अपराधियों को पकड़ा जिससे अपराध की वारदातों पर भी लगाम लगी. उदयपुर एसपी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में पुलिस के जवानों का भी पूरा ध्यान रखा गया है. उन्हें हर संभव मदद मुहैया करवाई जा रही है ताकि वह जनता की मदद कर सकें.

वहीं इस दौरान उदयपुर पुलिस के अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने कोविड नियमों का पालन न करने पर जनता के काटे जा रहे चालान पर कहा कि इस महामारी के दौर में जनता को सुरक्षित रखना पुलिस की पहली जिम्मेदारी है. पुलिस उसी के तहत ही काम कर रही है और जनता को भी उनका पूरा साथ देना चाहिए. कोविड नियमों की पालना करनी चाहिए क्योंकि कोरोना संक्रमण से बचाव ही उसका उपचार है.

Last Updated : Sep 14, 2020, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details