राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में होटल में आग : शॉर्ट सर्किट की वजह से होटल के टॉप फ्लोर के कमरे में लगी आग..अफरा-तफरी का माहौल, आग पर पाया काबू - Udaipur hotel fire

उदयपुर जिले के सुखेर क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां एक होटल में अचानक आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही होटल में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. होटल के एक कमरे से आग की लपटें उठती दिखाई दी. फायर ब्रिगेड़ ने समय रहते आग पर काबू पा लिया.

Hotel room fire in Udaipur
उदयपुर में होटल में आग

By

Published : Dec 6, 2021, 5:11 PM IST

उदयपुर. जिले के सुखेर क्षेत्र में सोमवार को एक होटल में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग होटल के एक कमरे में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, इससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

दरअसल होटल के एक कमरे से आग की लपटें निकलती दिखाई दी. आग की सूचना मिलते ही होटल में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. कमरे में लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान कुछ लोग होटल में मौजूद थे. वे दौड़ कर बाहर आ गए. आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर समय रहते काबू पा लिया.

बताया जा रहा है कि चित्रकूट नगर स्थित होटल क्लोवर इन के टॉप फ्लोर पर एक कमरे में आग लग गई. फिलहाल आग लगने के कारण शार्ट सर्किट सामने आ रहे हैं. हालांकि एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आए कुछ बाराती भी होटल में रुके हुए थे. लेकिन समय रहते नगर निगम की दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details