राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Hitendra Garasiya Case : 6 महीने की मुहिम के बाद हितेंद्र गरासिया के परिजनों को मिला न्याय, रविवार को नई दिल्ली पहुंचेगा शव - High court deadline in Hitendra Garasiya Case

रूस में मृत उदयपुर के हितेंद्र गरासिया का शव (Death of Hitendra Garasia in Russia) रविवार को मॉस्को से नई दिल्ली पहुंचेगा. शव की पहचान के लिए सभी परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. शव की पहचान नहीं होने की स्थिति में डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा. हवाई अड्डे पर शव को रिसीव करने के लिए बीकानेर हाउस के असिस्टेंट कमिश्नर पहुंचेंगे.

Hitendra Garasiya Case
पहुंचेगा स्व. हितेंद्र गरासिया का शव

By

Published : Feb 5, 2022, 11:06 PM IST

उदयपुर. पिछले 6 माह से अधिक समय से रूस में मृत उदयपुर जिले के गोड़वा गांव के हितेंद्र गरासिया का शव (Hitendra Garasiya body to brought India) रविवार को मॉस्को से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगा. इस दौरान बीकानेर हाउस के असिस्टेंट कमिश्नर तैनात रहेंगे.

राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के हितेंद्र के शव को भारत लाने की आवाज उठाने के बाद राजस्थान सरकार भी इस मामले में सक्रिय हो गई है. राज्य सरकार की ओर से बीकानेर हाउस नई दिल्ली में कार्यरत असिस्टेंट कमिश्नर विमल शर्मा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उपस्थित रहेंगे. भारत सरकार की ओर से राजस्थान सरकार के प्रतिनिधियों को दिवंगत देह को दिया जायेगा. उसके बाद शव राज्य सरकार की ओर से परिजनों को सौंप जायेगा.

पढ़ें:बड़ी खबर : रूस में मृत राजस्थान निवासी हितेंद्र गरासिया के शव को कब्र से बाहर निकाला, सोमवार तक भारत आने की उम्मीद

पहचान के लिये पत्नी व बेटी को भी दिल्ली बुलाया...

हितेंद्र का पुत्र पीयूष पहले से ही बूंदी के कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा के साथ दिल्ली में ही है. पहले परिजनों की इच्छा थी कि शर्मा के साथ पीयूष दिवंगत देह को लेकर आ जाये. लेकिन शर्मा ने कहा कि दिवंगत देह की पहचान के लिये सभी परिजनों का रहना आवश्यक है. इसके बाद शनिवार को हितेंद्र की पत्नी आशा व बेटी उर्वशी भी नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

पढ़ें:Hitendra Garasiya Case : दिल्ली पुलिस से जंतर मंतर पर आंदोलन की अनु​म​ति पर कल होगा फैसला

शव की पहचान नहीं होने पर ही डीएनए पर विचार....

चर्मेश शर्मा ने कहा कि आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार तीन दिसंबर से अब तक तक दिवंगत देह डीप फ्रीजर में थी और उसके बाद तीन दिसंबर से 5 फरवरी तक रूस में लगातार बर्फ जमी हुई है. ऐसे में पूरी संभावना है कि दिवंगत देह सुरक्षित व अच्छी स्थिति में आयेगी. शव पहचान की प्रक्रिया के बाद सीधे एंबुलेंस से उदयपुर के लिए रवाना हो जायेंगे. परिजनों द्वारा दिवंगत देह की पहचान नहीं किये जाने पर ही डीएनए परीक्षण पर विचार किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details