उदयपुर.जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. सड़क किनारे खड़ी महिलाओं को एक अनियंत्रित कार ने अपने चपेट में ले लिया. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. एक्सीडेंट का दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया (two died in Udaipur Road accident) है.
हादसा सलूम्बर रोड़ पर अमरपुरा गांव के चौराहे पर हुआ. जानकारी के अनुसार अमरपुरा गांव के मुख्य बाजार के मार्ग पर दुकान से खरीददारी कर दो महिलाएं बाहर निकली. सगा और सुगना दुकान के बाहर ही खड़ी थी कि एक अनियंत्रित कार तेज गति से (Hit and Run in Udaipur) आई. जिसके बाद कार ने दो महिलाओं सहित अन्य तीन लोगों को चपेट में ले लिया. कार की गति तेज होने से सड़क हादसे में दोनों महिलाओं की मौत हो गई. कार उदयपुर से सलूम्बर की ओर जा रही थी.