उदयपुर.लेक सिटी उदयपुर में शनिवार को साल के पहले दिन रफ्तार का कहर (Speeding Car Mow Down 2 Women in Udaipur) देखने को मिला. जहां तेज रफ्तार कार की वजह से 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा शहर के मल्लातलाई चौराहे के पास हुआ. हादसे (Hit And Run Case In Udaipur) की सूचना मिलने के साथ ही अम्बामाता थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच में जुटी गई है.
पढ़ें- Mini Bus Accident In Sikar: गाजिायाबाद से खाटू श्याम आ रही मिनी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 10 सवारी जख्मी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक सवार महिला को चपेट में लिया इस हादसे में महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद कार आगे बढ़ी तो राह चलती महिला को जोरदार टक्कर मारी जिससे उसने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया. युवक को आनन-फानन में एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
पुलिस ने दोनों के शव को मोर्चरी में रखवाया है.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जानकारी में जुटी हुई है.